Page Loader
एयरटेल महंगे कर सकती है रिचार्ज पैक, कंपनी के प्रमुख सुनील मित्तल ने दिए संकेत
एयरटेल ने कई सर्किलों से न्यूनतम रिचार्ज प्लान की कीमत 57 प्रतिशत बढ़ा दी है (तस्वीर: एयरटेल)

एयरटेल महंगे कर सकती है रिचार्ज पैक, कंपनी के प्रमुख सुनील मित्तल ने दिए संकेत

Mar 01, 2023
06:01 pm

क्या है खबर?

भारती एयरटेल के अध्यक्ष सुनील मित्तल ने हाल ही में घोषणा की कि कंपनी आने वाले महीनों में रिचार्ज प्लांस के लिए टैरिफ बढ़ाने की योजना बना रही है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में मित्तल ने कहा कि कंपनी कारोबार में पूंजी पर बहुत कम रिटर्न देख रही है। इसलिए 2023 के मध्य तक रिचार्ज प्लांस पर टैरिफ बढ़ा सकती है। मित्तल ने यह भी कहा है कि यूजर्स जितना भुगतान करते हैं, उन्हें उससे अधिक डाटा मिल रहा है।

प्लान

एयरटेल ने न्यूनतम रिचार्ज प्लान की कीमत बढ़ाई 

एयरटेल ने हाल ही में कई सर्किलों से 99 रुपये के अपने न्यूनतम रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया और रिचार्ज प्लान की कीमत लगभग 57 प्रतिशत बढ़ाकर 155 रुपये कर दी। 99 रुपये के रिचार्ज प्लान में 28 दिनों की वैधता के साथ 99 रुपये का टॉकटाइम, 2.5 पैसे प्रति सेकंड कॉल रेट और 200MB डाटा मिलता था। 155 रुपये के नए प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 300 SMS, 1GB डाटा 24 दिनों की वैधता के साथ मिलता है।