भारती एयरटेल ने सभी यूजर्स के लिए लॉन्च किया अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर
भारती एयरटेल ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए नया अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर लॉन्च किया है। नए ऑफर के साथ यूजर्स डाटा लिमिट या डेली डाटा कोटा के बारे में चिंता किये बिना इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं। कंपनी ने घोषणा की है कि वह सभी मौजूदा प्लान्स पर डाटा उपयोग की लिमिट को हटा रही है। यह ऑफर उन पोस्टपेड और प्रीपेड प्लान के लिए भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत 239 रुपये और उससे अधिक है।
नए ऑफर की है सीमाएं
एयरटेल का नया अनलिमिटेड 5G डाटा ऑफर 455 रुपये और 1,799 रुपये के प्रीपेड रिचार्ज प्लान पर लागू नहीं होता है। 455 रुपये के प्लान में यूजर्स को 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS के साथ 6GB बल्क डाटा मिलता है। 1,799 रुपये के प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS के साथ 24GB बल्क डाटा 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है।