बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम को अपडेट में मिल रही है लेम्बोर्गिनी, मिलेंगी नई वीइकल स्किन्स
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया को नया अपडेट दिया जा रहा है। गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने लग्जरी स्पोर्ट्सकार बनाने वाली कंपनी लेम्बोर्गिनी से पार्टनरशिप की है, जिसके बाद गेम में कंपनी की लग्जरी गाड़ियां देखने को मिलेंगी। क्राफ्टॉन ने बताया है कि नया लेम्बोर्गिनी क्रेट गेम में 25 मार्च से मिलना शुरू हो गया है। इन-गेम स्टोर और इवेंट्स के साथ नया क्रेट आठ अलग-अलग लेम्बोर्गिनी स्किन्स लेकर आएगा।
लिमिटेड टाइम के लिए मिलेगी लेम्बोर्गिनी क्रेट
BGMI प्लेयर्स को 25 मार्च से 3 मई के बीच लेम्बोर्गिनी क्रेट का ऐक्सेस गेम में मिलेगा। यह क्रेट छह स्किन्स के साथ आ रही है और इन-गेम स्टोर में उपलब्ध है। क्रेट में मिलने वाले स्किन्स में लेम्बोर्गिनी अवेंटडोर SVJ वर्डे अल्सिओ, लेम्बोर्गिनी इस्टोक मेटल ग्रे, लेम्बोर्गिनी URUS जियालो इंटी, लेम्बोर्गिनी अवेंटडोर SVJ वर्डे, लेम्बोर्गिनी इस्टोक ओरो, लेम्बोर्गिनी उरस पिंक शामिल हैं। लेम्बोर्गिनी उरस जियालो इंटी और पिंक पहली स्किन्स हैं, जिन्हें रूसी ऑटोमोबाइल कंपनी गेम में लेकर आएगी।
हिडेन पेज पर मिलेंगे बाकी दो स्किन
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में लकी स्पिन के साथ प्लेयर्स को लेम्बोर्गिनी स्किन्स जीतने का मौका भी मिलेगा। गेम में छह लेम्बोर्गिनी स्किन्स इकट्ठा करने के बाद प्लेयर्स को सीक्रेट एक्सचेंज स्टोर पर एक हिडेन पेज दिखाया जाएगा। प्लेयर्स को इस हिडेन पेज में खास लेम्बोर्गिनी स्किन मिलेगी। पहली हिडेन स्किन क्लेम करने वाले को दूसरे सीक्रेट पेज पर ले जाया जाएगा और प्लेयर्स स्क्रीन पर बाईं ओर दिए गए बटन पर टैप कर इसे ओपन कर पाएंगे।
इन-गेम इवेंट्स के साथ मिलेंगी खास स्किन्स
क्रेट के साथ मिलने वाली छह लेम्बोर्गिनी स्किन्स के अलावा बाकी दो लेम्बोर्गिनी स्किन्स प्लेयर्स को खास इन-गेम इवेंट्स के जरिए मिलेंगी। लकी स्पिन और स्पीड ड्रिफ्ट इवेंट्स के जरिए प्लेयर्स को लकी मेडल जीतने का मौका मिलेगा। मेडल को बाद में लेम्बोर्गिनी वीइकल स्किन्स से बदला जा सकेगा और प्लेयर्स गेम में मिलने वाली इवेंट शॉप में जाकर ऐसा कर पाएंगे। क्राफ्टॉन इससे पहले ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री की दूसरी कंपनियों मैक्लारेन, टेस्ला और कोइंग्सेग से भी पार्टनरशिप कर चुकी है।
पिछले अपडेट में मिली एरियल बैटलफील्ड
हाल ही में मिले मार्च अपडेट के साथ नई एरियल बैटलफील्ड BGMI गेम का हिस्सा बनी है, जो गेम शुरू होने के बाद पहले पांच मिनट के लिए दिखेगी। निंबस आईलैंड नाम के एरियल बैटलग्राउंड मे उतरने वाले प्लेयर्स रंग-बिरंगी गुड़िया के कैरेक्टर में बदल जाएंगे। उन्हें आईलैंड पर रेयर कॉइन्स इकट्ठा करने और पावरफुल आइटम्स लूटने का विकल्प भी दिया जाएगा। निंबस में नॉकआउट या एलिमिनेट होने पर प्लेयर्स दोबारा बैटलफील्ड का हिस्सा बन सकेंगे।
फोल्डेबल माउंटेन बाइक चला पाएंगे गेमर्स
प्लेयर्स को कलरफुल और फोल्डेबल माउंटेन बाइक चलाने का मौका भी मिल रहा है। यह बाइक मजबूत तो है ही, साथ ही इसे फोल्ड कर बैकपैक में रखा जा सकता है। इससे बिल्कुल भी आवाज नहीं होती, यानी कि दुश्मन तक पहुंचकर उसे निशाना बनाने का काम आसान हो जाएगा। बैटल रॉयल गेम में नया वाइब्रेंट कैंप और वीइकल रेडार सेटलमेंट भी मिल रहा है, जिससे नई सप्लाई इकट्ठा करना और दुश्मन का पता लगाया जा सकेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्राफ्टॉन ने बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ओपेन चैलेंज या BMOC की घोषणा की है और इसके लिए रजिस्ट्रेशंस भी शुरू हो चुके हैं। इस टूर्नामेंट के लिए एक करोड़ रुपये का पूल प्राइज रखा गया है। कंपनी इस साल चार बड़े टूर्नामेंट्स आयोजित करने वाली है।