BGMI गेम ने पूरा किया एक साल, एनिवर्सरी स्पेशल लॉगिन इवेंट में पाएं खास रिवॉर्ड्स
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) ने भारत में लॉन्च के बाद एक साल पूरा कर लिया है और एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहा है। इस मौके पर प्लेयर्स को एनिवर्सरी स्पेशल लॉगिन इवेंट के साथ नए रिवॉर्ड्स और फीचर्स भी मिल रहे हैं। यह इवेंट 4 जुलाई से शुरू हुआ है और 14 जुलाई तक चलेगा। जो प्लेयर्स लगातार सात दिन तक लॉगिन करते हैं, उन्हें सातवें दिन सर्कस M249 परमानेंट स्किन रिवॉर्ड के तौर पर मिलेगी।
एनिवर्सरी लॉगिन इवेंट में मिलेंगे ये रिवॉर्ड्स
गेम में इवेंट शुरू होने के बाद पहले दिन लॉगिन के साथ ही यूजर्स स्पेशल एनिवर्सरी लॉबी में जाकर 'इक्विप नाउ' पर टैप कर सकेंगे। दूसरे से छठे दिन तक लगातार लॉगिन करने पर उन्हें गोल्डेन शेयर पैक्स कलेक्ट करने का मौका दिया जाएगा। ये पैक्स स्पॉन आईलैंड पर अपने आप दिखाए जाएंगे और क्लासिक मोड में गेमिंग के दौरान इन्हें इकट्ठा किया जा सकेगा। लॉगिन करते हुए सातवें दिन प्लेयर्स परमानेंट सर्कस M249 स्किन कलेक्ट कर सकेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम भारत में PUBG मोबाइल पर लगे बैन के बाद लॉन्च किया गया। इस गेम का कोई भी सर्वर चीन में नहीं है और गेमर्स का सारा डाटा भारत और सिंगापुर के सर्वर्स में ही प्रोसेस किया जाता है।
भारत में BGMI के 10 करोड़ से ज्यादा यूजर्स
सप्ताह की शुरुआत में BGMI ने घोषणा की है कि भारत में एंड्रॉयड और iOS पर इसके रजिस्टर्ड प्लेयर्स का आंकड़ा 10 करोड़ के पार निकल चुका है। गेम ने लॉन्च के बाद एक साल के अंदर यह उपलब्धि हासिल की है। आप जानते होंगे, BGMI गेम को PUBG मोबाइल के इंडिया-एक्सक्लूसिव वर्जन के तौर पर लॉन्च किया गया था और यह गेम खास तौर से भारतीय यूजर्स के लिए इवेंट्स और कॉन्टेस्ट लाता रहता है।
कर्ई टूर्नामेंट्स का आयोजन करेगी क्राफ्टॉन
बैटल रॉयल गेम डिवेलप करने वाली कंपनी क्राफ्टॉन ने बताया है कि इस साल भारत में चार बड़े प्रो और सेमी-प्रो ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट्स का आयोजन किया जाएगा। हाल ही में दो करोड़ रुपये के प्राइज पूल वाला बैटलग्राउंड्स मोबाइल सीरीज (BMPS) सीजन 1 खत्म हुआ है। इन टूर्नामेंट्स में बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ओपेन चैलेंज (BMOC) और हाल ही में खत्म हुए BMPS सीजन 1 के अलावा BGIS सीजन 2 और BMPS सीजन 2 शामिल हैं।
सुरक्षित गेमिंग को बढ़ावा देने की कोशिश
पिछले साल नवंबर में क्राफ्टॉन की ओर से 'गेम रिस्पॉन्सिबिलिटी' नाम का एक कैंपेन शुरू किया गया। इस कैंपेन का मकसद सुरक्षित और स्वस्थ गेमिंग को बढ़ावा देना और प्लेयर्स को जागरूक करना है। गेम में भारतीय प्लेयर्स को ध्यान में रखते हुए पिछले एक साल में कई बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा 18 साल से कम उम्र के प्लेयर्स को लंबे वक्त तक गेमिंग करने पर अलर्ट्स दिखाए जाते हैं।
भारत में ई-स्पोर्ट्स को मिलेगा बढ़ावा
क्राफ्टॉन इंक. CEO ने चानघन किम ने बीते दिनों भारत को कंपनी के लिए महत्वपूर्ण मार्केट बताया है। उन्होंने कहा, "भारत क्राफ्टॉन के लिए एक महत्वपूर्ण मार्केट है। हम देश में गेमर्स को मिल रहे मौकों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं और एक मजबूत गेमिंग इकोसिस्टम तैयार कर रहे हैं। हमरा फोकस लगातार मोबाइल गेमिंग अनुभव बेहतर बनाने पर है और हम यहां तेजी से उभर रहे स्टार्ट-अप लैंडस्केप में निवेश भी कर रहे हैं।"