Page Loader
एयरटेल और जियो का किफायती पोस्टपेड प्लान, मिलेगा 500GB डाटा, OTT सब्सक्रिप्शन और बहुत कुछ
जियो के सबसे किफायती पोस्टपेड प्लान की कीमत 399 रुपये है

एयरटेल और जियो का किफायती पोस्टपेड प्लान, मिलेगा 500GB डाटा, OTT सब्सक्रिप्शन और बहुत कुछ

Jan 14, 2023
07:30 pm

क्या है खबर?

भारती एयरटेल और रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए OTT सब्सक्रिप्शन वाले किफायती पोस्टपेड प्लान की पेशकश कर रही हैं। जियो के सबसे किफायती पोस्टपेड प्लान की कीमत 399 रुपये है और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100SMS, 30 दिनों के लिए 75GB इंटरनेट डाटा और 200GB तक डाटा रोलओवर मिलता हैं। इसके अतिरिक्त एक साल के लिए अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता है। 1,499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में समान सुविधाओं के साथ 500GB डाटा मिलता है।

जानकारी

एयरटेल का OTT सब्सक्रिप्शन वाला किफायती पोस्टपेड प्लान

एयरटेल 499 रुपये में OTT सब्सक्रिप्शन वाला सबसे किफायती पोस्टपेड प्लान पेश करती है। इसमें 200GB तक डाटा रोलओवर के साथ 75GB मासिक डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100SMS, हैंडसेट प्रोटेक्शन और विंक प्रीमियम मिलता है। इसके अतिरिक्त OTT सब्सक्रिप्शन में छह महीने के लिए अमेजन प्राइम और एक साल के लिए डिज्नी+ हॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन मिलता हैं। एयरटेल के 1,499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में समान सुविधाओं के साथ 200GB मासिक डाटा और मुफ्त ऐड-ऑन वॉयस कनेक्शन भी मिलता है।