एक हजार रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हैं ये शानदार गैजेट्स

अगर आप नए साल की शुरुआत में कोई गैजेट खरीदना चाहते हैं तो हम आपकी मदद करने जा रहे हैं। हम आपको आज उन पांच गैजेट्स के बारे में बताएँगे, जो आप Rs. 1,000 से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अलावा अगर आप किसी को गिफ्ट भी देना चाहते हैं तो ये किफायती गैजेट आपके काम आ सकते हैं। ये कीमत में भले ही सस्ते हैं लेकिन बहुत उपयोगी हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।
आजकल ब्लूटूथ स्पीकर का जादू लोगों के सर चढ़कर बोल रहा है। छोटे साइज और खास डिजाइन वाले ब्लूटूथ स्पीकर गैजेट के शौकीन लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। कुछ स्पीकर ऐसे भी आते हैं जिनमें इनबिल्ट म्यूजिक और FM की सुविधा होती है। ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल पर आसानी से मिल जाने वाले इन स्पीकर्स की कीमत Rs. 500 से भी कम में शुरू होती है, लेकिन बेहतर क्वालिटी के लिए आपको थोड़े ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे।
अगर आपको फोटोग्राफी का शौक है तो इससे बेहतर और किफायती गैजेट कुछ नहीं हो सकता। आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरे मिलते हैं। इस पर अगर अलग-अलग लेंस मिल जाए तो सोने पर सुहागा है। यह न सिर्फ आपकी DSLR कैमरे की जरूरत को एक हद तक पूरी करता है बल्कि आपकी फोटोग्राफी में बहुत काम आएगा। Rs. 1,000 से कम कीमत में अच्छी क्वालिटी के लेंस मार्किट में उपलब्ध हैं।
सर्दी का मौसम है ऐसे में काम करते-करते अगर गर्म चाय या कॉफी मिल जाए तो दिल खुश हो जाता है। कई बार कुछ लोग काम में इतने लीन हो जाते हैं कि उनकी चाय ठंडी हो जाती है। कुछ लोगों को देर तक चाय पीते रहने की आदत होती है। उनके लिए कप वार्मर एक शानदार गैजेट है। USB की मदद से यह गैजेट आपके चाय के कप को गरम रखेगा। इसकी कीमत लगभग Rs. 950 है।
VR (वर्चुअल रिएल्टी) हैडसेट मोबाइल पर वीडियो देखने का एक अलग ही अनुभव देते हैं। कई वीडियो प्लेटफॉर्म अब ऐसे वीडियो उपलब्ध करवा रहे हैं जिन्हे VR हैडसेट की मदद से देखा जा सकता है। आपके लिए यह एक शानदार गैजेट हो सकता है। कई हैडसेट कंट्रोलर के साथ भी आते हैं। बिना कंट्रोलर वाले VR हैडसेट की कीमत Rs. 200 से शुरू हो जाती है। Rs. 1,000 तक अच्छी क्वालिटी के हैडसेट मिल सकते हैं।
Wi-Fi रिपीटर बेहद काम का गैजेट है। अगर आप किसी बड़ी जगह रहते हैं और आपके Wi-Fi राउटर का सिग्नल नहीं पहुंच रहा है तो रिपीटर इस मुश्किल का समाधान है। अगर आपको राउटर के सिग्नल की स्ट्रेंथ बढ़ानी है तो रिपीटर का इस्तेमाल करें। यह न सिर्फ सिग्नल की स्ट्रेंथ बढ़ाएगा बल्कि सिग्नल के कवरेज एरिया को भी बढ़ाता है। लगभग Rs. 1,000 तक की कीमत में अच्छी क्वालिटी के रिपीटर मिल जाते हैं।