मिनटों में चार्ज हो जाती है इन स्मार्टफोन्स की बैटरी
आजकल पढ़ाई से लेकर ऑफिस तक के कामों के लिए लोग स्मार्टफोन्स का उपयोग करते हैं। कुछ लोगों को तो इसकी इतनी जरूरत होती है कि वे कई घंटें इसका इस्तेमाल करते हैं। इसलिए वे ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, जिसकी बैटरी ज्यादा चले और जल्दी चार्ज भी हो जाए। फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स मिनटों में फुल चार्ज हो जाते हैं। यहां फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले कुछ अच्छे स्मार्टफोन्स बताए गए हैं।
वन प्लस 8T (One Plus 8T)
इस लिस्ट में पहला नाम वन प्लस 8T का है। इसमें दमदार बैटरी दी गई है, जो न सिर्फ लम्बे समय तक चलती है बल्कि मिनटों में चार्ज भी हो जाती है। इसकी 4,500mAh की बैटरी रैप चार्ज 65 (Wrap charge 65) टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह 39 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। 6.55 इंच की डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 42,999 रुपये से शुरू है।
रियलमी 7 प्रो (Realme 7 Pro)
फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में रियलमी 7 प्रो का नाम भी है। इसमें भी वन प्लस 8T की तरह ही 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65W सुपरडार्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह 15 मिनट में 50 प्रतिशत और 34 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। 6.6 इंच की डिस्प्ले और क्वालकॉम स्नैपड्रगन 720 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है।
ओप्पो रेनो 4 प्रो (Oppo Reno4 Pro)
भारत में कई स्मार्टफोन्स में दी गई बैटरी फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है, जिनमें से एक ओप्पो रेनो 4 प्रो भी है। इसमें कंपनी ने 4,000mAh की बैटरी दी है और यह 65W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खबरों के अनुसार, इसे फुल चार्ज होने में लगभग 36 मिनट का समय लगता है। 6.9 इंच की डिसेप्ले और एक्सिनॉस 990 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन की कीमत 34,990 रुपये है।
सैमसंग गैलेक्सी S20 अल्ट्रा (Samsung Galaxy S20 Ultra)
फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली बैटरी वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में अगला नाम सैमसंग के गैलेक्सी S20 अल्ट्रा का है। इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। खबरों के अनुसार यह 45 मिनट में 92 प्रतिशत चार्ज हो जाती है। 6.9 इंच डिस्प्ले और एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन के 128GB स्टोरेज और 8GB रैंडम एक्सेस मैमोरी (RAM) वाले वेरिएंट की कीमत 43,999 रुपये है।
वीवो V19 (Vivo V19)
वीवो के V19 स्मार्टफोन की बैटरी भी बहुत जल्दी चार्ज होती है। कंपनी ने इसमें 4,500mAh की दमदार बैटरी दी है, जो 33W वीवो फ्लैश चार्ज 2.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। USB टाइप C चार्जर से इसे चार्ज करने पर यह 40 मिनट में 0-70 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। बता दें कि 6.9 इंच की डिस्प्ले और एक्सिनॉस 990 प्रोसेसर वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 24,990 रुपये है।