फोटो खींचने का है शौक तो खरीदें दमदार कैमरे वाले ये स्मार्टफोन्स
आज के समय में स्मार्टफोन्स में एक अच्छा कैमरा होना जरूरी फीचर है। कई लोगों को फोटो खींचने का शौक होता है। चाहे वे पार्टी में जाएं या घूमने फोटो खींचना कभी नहीं भूलते हैं। इस कारण वे एक ऐसा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, जिसमें अच्छा कैमरा दिया गया हो और उन्हें अलग से कैमरा लेने की जरूरत न पड़े। ऐसे लोगों के लिए बाजार में कई कंपनियों ने दमदार कैमरे वाले स्मार्टफोन्स उतारे हैं।
रियलमी X3 और X3 प्रो
रियलमी ने गुरूवार को मार्केट में दमदार कैमरे वाले दो नए स्मार्टफोन्स X3 और X3 सुपर जूम उतारे हैं। इनकी शुरूआती कीमत क्रमश: 24,999 रुपये और 27,999 रुपये है। रियलमी X3 में 64MP, 8MP, 12MP और 2MP का रियर और 16MP और 8MP का फ्रंट कैमरा है। वहीं रियलमी सुपर जूम में X3 64MP, 8MP, 12MP और 2MP का रियर और 32MP और 8MP का फ्रंट कैमरा है। दोनों डिवाइसेस की सेल 30 जून से शुरू हो जाएगी।
शाओमी रेडमी नोट 9 Pro मैक
शाओमी रेडमी नोट 9 प्रो मेक में एक क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64MP, 8MP, 5MP और 2MP का रियर और 32MP का फ्रंट कैमरा है। इसकी शुरूआती कीमत 16,999 रुपये है। कैमरे के साथ-साथ इसकी 5020mAh की बैटरी भी दमदार है। वहीं इसकी डिस्प्ले 6.67 इंच की है। यह तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। बता दें कि अमेजन पर इसकी अगली सेल 1 जुलाई को दोपहर 12:00 बजे से शुरू होने वाली है।
ओप्पो रेनो 3 प्रो
ओप्पो रेनो 3 प्रो में 64MP, 13MP, 8MP और 2MP का रियर और 44MP और 2MP का फ्रंट कैमरा है। इसमें 6.40 इंच की डिस्प्ले दी गई है और इसकी कीमत 31,990 रुपये तय की गई है। इसके अन्य फीचर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक हेलियो P95 प्रोसेसर, 8GB रैंडम एक्सेस मेमोरी (RAM), 4025 mAh की बैटरी और 128GB स्टोरेज है, जिसे आप 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी A70s
ऊपर बताए गए स्मार्टफोन्स के अलावा सैमसंग का गैलेक्सी A70s का कैमरा भी अच्छा है। इसमें 64MP, 5MP और 8MP का रियर और 32MP का फ्रंट कैमरा है। वहीं इसकी बैटरी 4500mAh की और डिस्प्ले 6.7 इंच की है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर है। बता दें कि यह दो वेरिएंट 6GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB RAM के साथ 128GB स्टोरेज में आता है, जिनकी कीमत क्रमश: 25,900 और 28,000 है।