प्रदूषित हवा से राहत दिलाएंगे ये 5 बेहतरीन एयर प्यूरीफायर, कीमत 11,000 रुपये से कम
सर्दी की शुरुआत के साथ ही देश के कई हिस्सों में वायु प्रदूषण और इससे होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ रही हैं। ऐसे में प्रदूषित हवा से बचने के लिए लोग घर से बाहर न निकलने जैसे उपाय अपना रहे हैं। साथ ही घरों और ऑफिस आदि में हवा साफ करने के लिए एयर प्यूरीफायर का भी इस्तेमाल कर रहे हैं। आइये 11,000 रुपये के बजट में आने वाले कुछ एयर प्यूरिफायर के बारे में जान लेते हैं।
शार्प एयर प्यूरीफायर
शार्प एयर प्यूरीफायर घर और ऑफिस दोनों के लिए उपयुक्त है। यह अपने डुअल प्यूरीफिकेशन सिस्टम के लिए जाना जाता है। शार्प एयर प्यूरीफायर H-14 ग्रेड हेपा फिल्टर के साथ आता है, जो 99.97 प्रतिशत एलर्जी और 0.3 माइक्रोन जितनी छोटी और महीन धूल को खत्म करने में सक्षम है। 2 साल तक चलने वाली क्षमता के साथ आने वाला यह एयर प्यूरिफायर बेहतरीन ABS मैटेरियल का उपयोग करके बनाया गया है। इसकी कीमत 9,490 रुपये है।
फिलिप्स का AC 1215/20 एयर प्यूरीफायर
फिलिप्स का AC 1215/20 एयर प्यूरीफायर ट्रू हेपा फिल्टर के साथ आता है और इसका वजन सिर्फ 5 किलोग्राम है। यह अपने वीटाशील्ड इंटेलिजेंट प्यूरिफिकेशन के लिए जाना जाता है। यह 0.003 माइक्रोन जितने छोटे प्रदूषण के कणों को 99.97 प्रतिशत तक खत्म करने में सक्षम है, जो PM2.5 से 800 गुना छोटा है। फिलिप्स का एयर प्यूरीफायर 4-स्टेज फिल्ट्रेशन प्रक्रिया और 4 रंग वाले एयर क्वालिटी इंडीकेटर के साथ आता है। इसकी कीमत 9,499 रुपये है।
Mi एयर प्यूरीफायर 3
Mi एयर प्यूरीफायर 3 गूगल असिस्टेंट और एलेक्सा को सपोर्ट करता है। OLED टच डिस्प्ले के साथ आने वाले इस प्यूरीफायर का वजन लगभग 4.8 किलोग्राम है। यह 0.3 माइक्रोन तक के 99.97 प्रतिशत कणों को फिल्टर करने में सक्षम है। यह 484 वर्ग फीट तक के क्षेत्रफल को प्रभावी तरीके से कवर करने में सक्षम है। इसकी कीमत 10,999 रुपये है और दावा है कि यह प्रति मिनट 6,333 लीटर हवा स्वच्छ करने में सक्षम है।
हनीवेल एयर टच V3 एयर प्यूरीफायर
हनीवेल एयर टच V3 एयर प्यूरीफायर H13 हेपा फिल्टर के साथ आता है और इसका वजन लगभग 4.8 किलोग्राम है। यह एयर प्यूरीफायर रिमोट कंट्रोल के साथ आता है और इसमें एक एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर दिया गया है। हनीवेल का यह प्यूरीफायर न के बराबर शोर करता है। एयर टच V3 3 प्यूरीफाइंग स्पीड और एक चाइल्ड लॉक बटन के साथ आता है। इसके फिल्टर की लाइफ 3,000 घंटे की है और यह यह 9,499 रुपये में उपलब्ध है।
केंट 15008 Alps+ UV एयर प्यूरीफायर
केंट का यह एयर प्यूरीफायर में UV LED लाइट मिलती है, जो बैक्टीरिया और वायरस को खत्म करने की क्षमता के साथ आता है। इसमें हेपा फिल्टर और एक्विवेटेड कार्बन फिल्टर दिए गए हैं। यह एयर प्यूरीफायर 430 स्क्वायर फीट के कमरे की हवा को शुद्ध करने में सक्षम है। इसमें 2 घंटे, 4 घंटे और 6 घंटे का टाइमर सेटिंग दिया गया है। इसकी कीमत 10,999 रुपये रखी गई है।