मुनाफा कमाने के चक्कर में व्यक्ति को हुआ भारी नुकसान, जालसाजों ने ठगे 21 लाख रुपये
क्या है खबर?
साइबर अपराध के मामले देश में काफी तेजी से बढ़ रहे हैं।
बेंगलुरु से हाल ही में साइबर अपराध का एक नया मामला सामने आया है, जहां जालसाजों ने एक व्यक्ति से डेटिंग ऐप के जरिए 21 लाख रुपये की ठगी कर ली है।
इस ठगी को अंजाम देने के लिए जालसाजों के व्यक्ति को निवेश धोखाधड़ी के जाल में फंसाया था। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
ठगी
इस तरह जालसाज ने ठगी को दिया अंजाम
रिपोर्ट के अनुसार, 40 साल के तलाकशुदा व्यक्ति ने 'उर माई लाइफ' ऐप पर मित्रा नाम की महिला से दोस्ती की। मित्रा ने पीड़ित को ट्रेडिंग में पैसा लगाने का सुझाव दिया, जिसके बाद उसने 50,000 रुपये से निवेश शुरू किया और फिर 21 लाख रुपये का लोन लेकर निवेश किया।
कुछ समय बाद, मित्रा और ब्रोकरेज फर्म ने उससे बात करना बंद कर दिया, जब उसे एहसास हुआ कि धोखाधड़ी हुई है और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
सुरक्षा
ठगी से ऐसे रहें सुरक्षित
अनजान व्यक्ति द्वारा बताए गए निवेश कर मुनाफा कमाने वाले किसी भी योजना में शामिल होने से बचें। अगर आप किसी योजना में शामिल होकर पैसा कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले उस योजना के बारे में पड़ताल जरूर करें।
किसी डेटिंग ऐप को हमेशा विश्वसनीय ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। अनजान व्यक्ति के साथ अपनी वित्तीय और व्यक्तिगत जानकारी को साझा ना करें। साइबर ठगी की आशंका होने पर साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।