Page Loader
ट्रेन टिकट बुक करते समय रहें सावधान, हो सकते हैं साइबर ठगी के शिकार 
IRCTC के नाम पर ठगी कर रहें जालसाज (तस्वीर: फ्रीपिक)

ट्रेन टिकट बुक करते समय रहें सावधान, हो सकते हैं साइबर ठगी के शिकार 

Sep 30, 2024
01:03 pm

क्या है खबर?

साइबर अपराध को अंजाम देने के लिए जालसाज हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। हाल ही में कई मामलों में जालसाजों ने ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर रहे लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी की है। दिवाली और छठ पूजा के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग घर जाने के लिए ट्रेन टिकट बुक कर रहे हैं। इस दौरान, जालसाज IRCTC जैसी नकली वेबसाइट और ऐप बनाकर लोगों को ठग रहे हैं।

ठगी

इस तरह ठगी कर रहें जालसाज 

ट्रेन टिकट बुक कर रहे लोगों के साथ ठगी के लिए जालसाज IRCTC जैसी नकली वेबसाइट और ऐप बनाते हैं। वेबसाइट पर जालसाज यूजर्स की वित्तीय जानकारी हासिल करते और उनसे ठगी कर करते हैं। ऐप के माध्यम से वह यूजर्स के डिवाइस से वित्तीय पिन, पासवर्ड और अन्य वित्तीय जानकारियों के साथ डॉक्यूमेंट और मीडिया फाइल तक एक्सेस प्राप्त कर लेते हैं। जालसाज लोगों को गिफ्ट कार्ड और अन्य ऑफर्स का लालच भी दे रहे हैं।

बचाव

ऐसी ठगी से कैसे बचें? 

ऐसी ठगी से बचने के लिए ट्रेन टिकट बुक करने के लिए हमेशा IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट (www.irctc.co.in) और ऐप का ही उपयोग करें। ऐप को हमेशा गूगल प्ले स्टोर या ऐपल के ऐप स्टोर से ही डाउनलोड करें। डिवाइस में किसी थर्ड पार्टी ऐप स्टोर से ऐप इंस्टॉल करने से परहेज करें। अगर ऐप जरूरत से अधिक अनुमति मांग रहा तो उसे तत्काल अनइनस्टॉल कर दें। ठगी की आशंका होने पर तत्काल साइबर अपराध सेल में तत्काल शिकायत करें।