बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की रिलीज डेट हुई लीक, इस दिन आ सकता है गेम
साउथ कोरियन गेम डिवेलपर कंपनी क्राफ्टॉन की ओर से भारतीय यूजर्स के लिए बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम पिछले महीने अनाउंस किया गया है। इस गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशंस भी गूगल प्ले स्टोर पर शुरू हो चुके हैं लेकिन एक बड़ा सवाल अब भी बरकरार है कि यह गेम कब लॉन्च किया जाएगा। एक बार फिर इस गेम की लॉन्च डेट लीक हुई है और कहा जा रहा है कि इसे जून के तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है।
इस दिन लॉन्च हो सकता है गेम
नई रिपोर्ट में कहा गया था कि क्राफ्टॉन का नया बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम 18 जून को लॉन्च हो सकता है। लोकप्रिय PUBG मोबाइल कंटेंट क्रिएटर और यूट्यूबर मैक्सटर्न ने कहा है कि बैकग्राउंड मोबाइल इंडिया गेम भारत में 18 जून को रिलीज हो सकता है। मैक्सटर्न ने 'इंजॉय' के साथ एक बाइनरी कोड ट्वीट किया है। अगर आप इस कोड को सॉल्व करें तो बदले में 18062021 निकलकर आता है, जिसे गेम की लॉन्च डेट माना जा रहा है।
दूसरे यूट्यूबर्स ने भी दिए हैं संकेत
मैक्सटर्न की ओर से शेयर किया गया टिप दूसरे यूट्यूबर्स की ओर से लीक की गई जानकारी से मिलता-जुलता है। कंटेंट क्रिएटर अभिजीत आंद्रे यूट्यूब पर घातक यूजरनेम से खेलते हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह दावा किया है कि क्राफ्टॉन का नया गेम जून महीने के तीसरे सप्ताह में लॉन्च हो सकता है। इसके बाद IGN इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि 18 जून को PUBG मोबाइल गेम का इंडियन वर्जन लॉन्च हो सकता है।
18 मई को शुरू हुए गेम के प्री-रजिस्ट्रेशंस
गेम लॉन्च की डेट पिछली रिपोर्ट्स में 10 जून कही जा रही थी, क्योंकि क्राफ्टॉन की ओर से शेयर किया गया एक टीजर सूर्य-ग्रहण का नजारा दिखा रहा था। हालांकि, कंपनी ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गेम के प्री-रजिस्ट्रेशंस 18 मई को शुरू किए थे, जिन्हें देखते हुए माना जा सकता है कि इसको आधिकारिक रूप से ठीक एक महीने बाद लॉन्च किया जाएगा। हालांकि, iOS पर इस गेम के लॉन्च के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।
गेम के लिए कर सकते हैं प्री-रजिस्टर
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम के प्री-रजिस्ट्रेशन लाइव हो चुके हैं और यह अब गूगल प्ले स्टोर पर लिस्ट हो चुका है। फिलहाल केवल एंड्रॉयड यूजर्स गेम के लिए प्री-रजिस्टर कर सकते हैं। इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर गेम का नाम सर्च करना होगा और क्राफ्टॉन की ओर से डिवेलप किए गए गेम पर टैप करना होगा। यहां प्री-रजिस्टर बटन पर टैप कर आप गेम को सबसे पहले डाउनलोड करने के लिए रजिस्टर कर पाएंगे।
गेम लॉन्च होने के बाद मिलेंगे रिवॉर्ड्स
क्राफ्टॉन की ओर से प्री-रजिस्ट्रेशंस शुरू होने की जानकारी दी गई है और एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में दिखाया गया है कि गेम के लिए प्री-रजिस्टर करने वाले यूजर्स को कुल चार रिवॉर्ड्स मिलेंगे। इन रिवॉर्ड्स में रेकॉन मास्क, रेकॉन आउटफिट, सेलिब्रेशन एक्सपर्ट टाइटल और 300 AG शामिल हैं। बता दें, प्री-रजिस्टर करने वाले यूजर्स के डिवाइस में गेम लॉन्च होते ही अपने आप डाउनलोड हो जाएगा।