बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (PUBG) गेम लॉन्च को तैयार, कंपनी ने खुद दी जानकारी
भारत में पिछले साल सितंबर में लोकप्रिय गेम PUBG मोबाइल पर बैन लग गया था, जिसके बाद से फैन्स इसके रीलॉन्च का इंतजार कर रहे हैं। अब साउथ कोरियन कंपनी क्राफ्टॉन ने बताया है कि भारत में जल्द बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया नाम से नया गेम उतारा जाएगा। यह गेम PUBG मोबाइल का भारतीय वर्जन होगा, जिसे कंपनी नए नाम और ढेरों बदलावों के साथ ला रही है। हालांकि, कंपनी ने अब तक इस गेम की लॉन्च डेट नहीं बताई है।
वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनल्स हुए लाइव
नए गेम के लोगो में ही तिरंगा बना हुआ है और साफ है कि कंपनी इसे इंडियन मार्केट के लिए लेकर आ रही है। नए गेम की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया चैनल्स लाइव हो चुके हैं। वेबसाइट पर होम और न्यूज दो सेक्शंस दिख रहे हैं और न्यूज सेक्शन में गेम लॉन्च की जानकारी दी गई है। होम पेज पर 'कमिंग सून' लिखा है और गेम का पहला मोशन पोस्टर इसके नाम के साथ नजर आ रहा है।
लॉन्च से पहले होगा प्री-रजिस्ट्रेशन
बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया एक बैटल रॉयल गेम होगा और इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले प्री-रजिस्ट्रेशन पीरियड आएगा। यह गेम केवल भारत में खेला जा सकेगा और क्राफ्टकॉन पार्टनर्स के साथ मिलकर ई-स्पोर्ट्स इकोसिस्टम तैयार करेगी। कंपनी ने गेमिंग करने वाले यूजर्स को डाटा सुरक्षा का भरोसा दिया है और कहा है कि गेम भारतीय नियमों के हिसाब से प्राइवेसी पर फोकस करेगा। गेम के यूट्यूब चैनल पर एक टीजर वीडियो भी शेयर किया गया है।
भारतीय यूजर्स के लिए किए जाएंगे कई बदलाव
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम को साउथ कोरिया की वीडियो गेम डिवेलपर कंपनी क्राफ्टॉन ने तैयार किया है। यह गेम वर्ल्ड क्लास AAA मल्टीप्लेयर गेमिंग एक्सपीरियंस अनुभव दे सकता है और PUBG मोबाइल से कई मायनों में अलग होगा। कंपनी ने बताया है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में एक्सक्लूसिव इन-गेम इवेंट्स जैसे- आउटफिट्स और फीचर्स मिलेंगे। यह गेम यूजर्स को मोबाइल डिवाइसेज पर फ्री-टू-प्ले एक्सपीरियंस देगा और नए कैरेक्टर्स के साथ आ सकता है।
कब लॉन्च होगा बैटलग्राउंट्स मोबाइल इंडिया?
रिपोर्ट्स में कहा गया है कि क्राफ्टॉन भारत में नया गेम मई महीने के आखिर या फिर जून की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है। इस गेम के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन इससे पहले शुरू हो सकते हैं, हालांकि इससे जुड़ी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इस गेम को कंपनी एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफॉर्म्स पर लाएगी और इसके साथ क्राफ्टॉन की कोशिश PUBG मोबाइल के पुराने यूजरबेस को दोबारा हासिल करने की होगी।