बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ओपेन चैलेंज में जीतें 75 लाख रुपये के इनाम, ऐसे करें रजिस्टर
क्या है खबर?
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन की ओर से बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया ओपेन चैलेंज या BMOC की घोषणा पिछले सप्ताह कर दी गई है।
साल 2022 के पहले बड़े BGMI इवेंट के लिए इस सप्ताह 14 मार्च से रजिस्ट्रेशंस शुरू हो जाएंगे।
गेमर्स को इस ओपेन चैलेंज का हिस्सा बनने के लिए कुछ शर्तें माननी होंगी।
टॉप-32 टीमों को बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया प्रो सीरीज (BMPS) में भेजा जाएगा, जिसे जीतने पर 75 लाख रुपये के इनाम मिलेंगे।
रजिस्ट्रेशन
ये BGMI प्लेयर्स कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
क्राफ्टॉन ने बताया है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) प्रोफाइल में टियर प्लेटिनम 5 के साथ लेवल 25 पर पहुंचने वाले प्लेयर्स इवेंट में रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
ऐसा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर किया जा सकेगा और 14 मार्च से शुरू होकर रजिस्ट्रेशंस 27 मार्च तक चलेंगे।
इसके बाद इन-गेम क्वॉलिफायर्स शुरू होंगे और पूरा इवेंट कई चरणों में चलेगा और टॉप टीम्स को बड़े टूर्नामेंट के लिए भेजा जाएगा।
टीम्स
टूर्नामेंट के लिए चुनी जाएंगी इतनी टीमें
क्राफ्टॉन के मुताबिक, BMOC के पहले राउंड में गेमिंग के लिए 512 टीमें चुनी जाएंगी, जिनमें से 256 टीमों को दूसरे राउंड में भेजा जाएगा।
इसके बाद केवल 64 टीमें तीसरे राउंड और उनमें से 32 टीमें चौथे राउंड में भेजी जाएंगी।
जितने वालीं इन टीम्स को पहले से इनवाइट की गईं 32 टीम्स से टकराना होगा और टॉप-32 टीम्स को BMPS सीरीज के सीजन-1 में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा।
फॉरमेट
टॉप टीम्स के लिए बदलेगा फॉरमेट
गेम डिवेलपर की मानें तो BMPS सीजन-1 में भेजी जाने वालीं 32 टीमों को राउंड रॉबिन फॉरमेट में गेमिंग करनी होगी।
जीतने वाली 16 टीमें BMPS फाइनल्स में एकदूसरे से टकराएंगी।
ग्रैंड फाइनल जीतने वाली टीम को 75 लाख रुपये का कैश इनाम दिया जाएगा।
BMOC और BMPS दोनों सीरीज ऑनलाइन ओनली मोड में होंगी और क्राफ्टॉन ने कन्फर्म किया है कि इन गेम्स का ऑफलाइन LAN फाइनल नहीं आयोजित किया जाएगा।
रोडमैप
इस साल कई BGMI इवेंट्स होना तय
BMOC- बैटलग्राउंड्स मोबाइल ओपेन चैलेंज में एक करोड़ रुपये का पूल प्राइज रखा गया है।
वहीं, BMPS- बैटलग्राउंड्स मोबाइल प्रो सीजन 1 और सीजन 2 दोनों इवेंट्स में दो-दो करोड़ रुपये के पूल प्राइज रखे जाएंगे।
क्राफ्टॉन इस साल चौथा इवेंट BMIS- बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सीरीज होगी, जिसमें एक करोड़ रुपये का इनाम मिलेगा।
पहले BMOC- बैटलग्राउंड्स मोबाइल ओपेन चैलेंज के रजिस्ट्रेशंस के साथ नए गेमर्स अच्छी शुरुआत कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
फ्री फायर पर बैन से BGMI को मिलेगा फायदा
बीते दिनों भारत सरकार ने लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम फ्री फायर पर समेत 54 चाइनीज ऐप्स पर बैन लगा दिया है।
इस बैन का फायदा BGMI को मिल सकता है क्योंकि भारत में इस गेम को फ्री फायर से कड़ी टक्कर मिल रही थी।
बता दें, फ्री फायर गेम भारत में PUBG मोबाइल पर बैन लगने के बाद लोकप्रिय हुआ था और इसे सिंगापुर की कंपनी गरेना ने डिवेलप किया है।