बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया में नए कैरेक्टर्स और आइटम्स, ग्रेट ब्रिटिश टेडी कंपनी से पार्टनरशिप
लोकप्रिय गेम बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) ने ग्रेट ब्रिटिश टेडी कंपनी के साथ आधिकारिक पार्टनरशिप और कोलैबरेशन की घोषणा की है। इस बदलाव के साथ गेम में प्लेयर्स को स्पेशल इन-गेम इवेंट्स, इनाम, फ्रीबीज और रिवॉर्ड्स देखने को मिलेंगे। द ग्रेट ब्रिटिश टेडी कंपनी का नाम आपने बेशक ना सुना हो, लेकिन यही कंपनी दुनिया में टेडी बियर लेकर आई। गेम में प्लेयर्स को टेडी बियर से जुड़े कैरेक्टर्स और इन-गेम आइटम्स या रिवॉर्ड्स देखने को मिल सकते हैं।
कई मायनों में खास है ब्रिटिश टेडी बियर कंपनी
द ग्रेट ब्रिटिश कंपनी की शुरुआत ब्रिटेन में साल 2002 में की गई थी, जो टेडी बियर बनाती है। इस कंपनी को ब्रिटिश प्रधानमंत्री और और वहां की रॉयल फैमिली की ओर से भी समर्थन मिलता है। कंपनी का कहना है कि इसके टेडी बियर्स 'ब्रिटिश क्वॉलिटी, हिस्ट्री और कल्चर' को दिखाते हैं। BGMI के साथ कंपनी की पार्टनरशिप प्लेयर्स को नया कंटेंट देते हुए गेम में उनका इंट्रेस्ट बनाए रखने के लिए हुई है।
नई पार्टनरशिप के साथ कितना बदलेगा गेम?
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम में नई पार्टनरशिप के बाद स्पेशल इन-गेम आइटम्स, कैरेक्टर्स और कॉस्टमेटिक आइम्स मिल सकते हैं, जिससे प्लेयर्स अपने अवतार को कस्टमाइज कर सकेंगे। क्राफ्टॉन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, प्लेयर्स को खास इन-गेम बडीज से जुड़ने का मौका मिलेगा, जो टेडी बियर की तरह दिखेंगे। इसके अलावा रॉबिन हुड टेडी बियर और शेरलॉक होम्स टेडी बियर जैसी आइकॉनिक पर्सनालिटीज को गेम का हिस्सा बनाया जा सकता है।
मिल सकता है नया इन-गेम कंटेंट
संकेत मिले हैं कि नए कोलैबरेशन के साथ गेम में एक्सक्लूसिव इन-गेम कंटेंट मिल सकता है। बैटल रॉयल गेम में GB टेडी बियर सेट, GB टेडी बियर कवर और GB टेडी बियर पैराशूट जैसा GB कंटेंट दिया जा सकता है। नए कोलैबरेशन से बदलाव गेम के लेटेस्ट अपडेट के साथ सभी यूजर्स तक पहुंचेंगे। आप जानते होंगे कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम केवल भारत में खेला जा सकता है और PUBG मोबाइल का इंडिया-एक्सक्लूसिव वर्जन है।
चीटिंग की तो डिवाइस पर लगेगा बैन
क्राफ्टॉन ने बीते दिनों एक बदलाव करते हुए कहा है कि अब चीटिंग या हैकिंग करने वालों के अकाउंट पर बैन लगाने के बजाय परमानेंट डिवाइस बैन लगाया जाएगा। आसान भाषा में समझें तो एक बार डिवाइस पर बैन लगने के बाद उसकी मदद से दोबारा BGMI गेम नहीं खेला जा सकेगा। इससे पहले तक चीटिंग करने वाले अकाउंट्स को गेम डिवेलपर की ओर से बैन कर दिया जाता था और नया अकाउंट बनाकर गेमिंग शुरू की जा सकती थी।
बड़ी स्क्रीन पर फ्री में खेल सकते हैं PUBG गेम
'PUBG: बैटलग्राउंड्स' का फ्री-टू-प्ले मॉडल इस साल सभी के लिए उपलब्ध हो गया है। यानी कि बैटल रॉयल गेम बड़ी स्क्रीन पर भी फ्री में खेला जा सकेगा और क्राफ्टॉन ने गेम अवॉर्ड्स 2021 के दौरान यह जानकारी दी थी। गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने बताया है कि PUBG: बैटलग्राउंड्स गेम में एक्स्ट्रा मैच मोड्स और स्पेशल इन-गेम रिवॉर्ड्स भी दिए जाएंगे, लेकिन इनका फायदा भुगतान करने वालों को ही मिलेगा।
न्यूजबाइट्स प्लस
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम भारत में PUBG मोबाइल पर लगे बैन के बाद लॉन्च किया गया। इस गेम का कोई भी सर्वर चीन में नहीं है और गेमर्स का सारा डाटा भारत और सिंगापुर के सर्वर्स में ही प्रोसेस किया जाता है।