
BGMI गेम का जुजुत्सू काइसेन के साथ कोलैबरेशन, जानें गेम में क्या बदला
क्या है खबर?
स्पाइडर-मैन फ्रेंचाइज के साथ कोलैबरेशन के बाद बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम में एक और मजेदार कोलैबरेशन देखने को मिल रहा है।
इस बार गेम ने लोकप्रिय एनिमे सीरीज जुजुत्सू काइसेन से जुड़े कई बदलाव किए हैं।
नए कोलैबरेशन के साथ लोकप्रिय गेम में नए इवेंट्स के अलावा, जुजुत्सू काइसेन थीम वाले आउटफिट्स और स्किन्स जीतने का मौका प्लेयर्स को मिल रहा है।
आइए जानते हैं कि आप ये नए इन-गेम रिवॉर्ड्स कैसे जीत सकते हैं।
कोलैबरेशन
जापान की एनिमेशन सीरीज से प्रेरित बदलाव
जुजुत्सू काइसेन एक जापानी एनिमेशन सीरीज है, जो इसी नाम के मांगा (कॉमिक बुक या नॉवेल के लिए जापानी शब्द) पर आधारित है।
इस सीरीज का हीरो यूजी इटाडोरी है, जो रयोमेन सुकूना को मारने के लिए जुजुत्सू योद्धाओं के एक सीक्रेट ऑर्गनाइजेशन का हिस्सा बनता है।
लोकप्रिय बैटल रॉयल गेम में इस सीरीज से जुड़े कई बदलाव किए गए हैं और प्लेयर्स को एनिमे सीरीज के हीरो के तौर पर गेमिंग का विकल्प भी मिल रहा है।
इवेंट
सबसे पहले आया जुजुत्सू डिस्कवरी इवेंट
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) में स्पाइर-मैन इवेंट खत्म होने के बाद पहला जुजुत्सू डिस्कवरी इवेंट दिख रहा है।
इसमें प्लेयर्स को रोज थीम इवेंट में गेमिंग करते हुए एक्सप्लोरेशन पॉइंट्स जीतने हैं।
इन पॉइंट्स को इकट्ठा करने के साथ ही 32 अलग-अलग स्टेज अनलॉक की जा सकेंगी।
हर स्टेज पर फन इमोट्स, आउटफिट्स और स्किन्स जैसे अलग-अलग रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे।
हालांकि, ये सभी लिमिटेड टाइम रिवॉर्ड्स होंगे और इन्हें परमानेंट करने के लिए UC की मदद से खरीदना होगा।
रिवॉर्ड्स
गेम में दिए जाएंगे ये रिवॉर्ड्स
कोलैबरेशन के साथ दिए जा रहे रिवॉर्ड्स में माइथिक यूजी इटाडोरी कॉस्प्ले सेट, लीजेंडरी रयोमेट सुकूना ग्रोजा, माइथिक सटूरो गोजो सीरीयस मोड कॉस्प्ले सेट, जुजुत्सू काइसेन UAZ और कैथी नाम की नई कंपैनियन शामिल है।
इसके अलावा गन स्किन्स अपग्रेड करने के लिए मैटीरियल भी गेमिंग के दौरान दिया जा रहा है।
नए इवेंट से जुड़े आइटम्स और कैरेक्टर्स गेम स्टोर में जाकर UC की मदद से भी खरीदे जा सकते हैं।
गेमप्ले
जनरल गेमप्ले में भी थीम्ड एलिमेंट्स
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया x जुजुत्सू काइसेन इवेंट के साथ सामान्य गेमप्ले में थीम्ड एलिमेंट्स भी शामिल किए गए हैं।
प्लेयर्स को गेमिंग के दौरान मैप में उनके फेवरेट्स कैरेक्टर्स दिखाए जाएंगे।
इसके अलावा प्लेयर्स को समन कर्स्ड कॉर्प्स (एनिमे आधारित थीम) शुरू करने का मौका कर्स्ड कॉर्प्स ग्रेनेड फेंकने पर मिलेगा।
अपडेट में नया सैंटोरिनी मैप भी मिला है, जो प्लेयर्स को 8vs8 टीम डेथमैच मोड (TDM) में गेमिंग का विकल्प देगा।
अपडेट
इस महीने गेम को मिला अपडेट
BGMI गेम के लिए क्राफ्टॉन की ओर से इस महीने 1.8.5 अपडेट रिलीज किया गया है। फरवरी अपडेट के साथ नए फीचर्स, मैप और कैरेक्टर्स गेम में शामिल हुए हैं।
यह अपडेट नए कैरेक्टर्स, इरेंगल और लिविक मैप में ट्रेजर बॉक्स और स्कल ग्रेनेड्स भी लेकर आया है।
वहीं, बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए कंपनी सैंटोरिनी मैप लेकर आई है। इस मैप का इस्तेमाल एरीना ट्रेनिंग और टीम डेथमैच मोड में गेमिंग के लिए हो सकता है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
क्राफ्टॉन ने बीते दिनों भारतीय प्लेयर्स के लिए 2022 ई-स्पोर्ट्स का रोडमैप शेयर किया है। इस रोडमैप में साल 2022 में होने वाले चार बड़े टूर्नामेंट्स की जानकारी दी गई है, जिसमें कंपनी कुल चार करोड़ रुपये के इनाम देने वाली है।