
गूगल के पूर्व कर्मचारी का दावा, ChatGPT से पहले लॉन्च हो सकता था बार्ड चैटबॉट
क्या है खबर?
टेक दिग्गज कंपनी गूगल द्वारा पिछले साल जुलाई में बर्खास्त किए गए एक इंजीनियर लेमोइन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) द्वारा संचालित बार्ड चैटबॉट को लेकर एक खुलासा किया है।
उन्होंने बताया कि इस साल फरवरी में लॉन्च किए गए बार्ड चैटबॉट को अंतिम लॉन्च से महीनों पहले लॉन्च किया जा सकता था।
बार्ड का डेवलपमेंट 2021 के मध्य में ही शुरू हो गया था और इसे OpenAI के ChatGPT के आसपास या उससे पहले लॉन्च किया जा सकता था।
वजह
सुरक्षा चिंताओं के कारण लॉन्च में हुई देरी
लेमोइन ने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टीम की सुरक्षा चिंताओं के कारण चैटबॉट का शुरुआती लॉन्च आंशिक रूप से कुछ समय तक रुका हुआ था।
उन्होंने खुलासा किया कि गूगल के पास कहीं अधिक उन्नत तकनीक है, जिसे उसने अभी तक पेश नहीं किया है।
लेमोइन ने LaMDA (शक्तिशाली लैंग्वेज मॉडल) के बारे में चेतावनी दी थी, लेकिन कंपनी ने उनकी बात नहीं मानी।
इसके बाद वह प्रेस के पास गए और कंपनी ने उन्हें बर्खास्त कर दिया।