
बायडू ने एर्नी बॉट की नकली ऐप को लेकर ऐपल के खिलाफ दायर किया मुकदमा
क्या है खबर?
चीन की सर्च इंजन दिग्गज कंपनी बायडू ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चैटबॉट एर्नी की नकली कॉपियों को लेकर संबंधित ऐप डेवलपर्स और ऐपल के खिलाफ मुकदमा दायर किया है।
कंपनी का आरोप है की एर्नी बॉट के लिए ऐपल के ऐप स्टोर पर नकली ऐप उपलब्ध हैं।
बायडू के CEO रॉबिन ली ने 16 मार्च को एर्नी बॉट को लॉन्च किया। इस दौरान उन्होंने एर्नी चैटबॉट को OpenAI के AI चैटबॉट ChatGPT को टक्कर देने वाला चैटबॉट बताया था।
आरोप
बायडू ने क्या कहा?
बायडू ने ऐपल कंपनी के नकली ऐप के पीछे डेवलपर्स के खिलाफ बीजिंग हैडियन पीपुल्स कोर्ट में मुकदमा दायर किया है।
कंपनी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "वर्तमान में एर्नी का कोई आधिकारिक ऐप नहीं है। कंपनी की आधिकारिक घोषणा तक, ऐप स्टोर या अन्य स्टोर से आप जो भी एर्नी ऐप देखते हैं, वह नकली है।"
कंपनी ने बताया कि एर्नी बॉट केवल उन यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जो एक्सेस कोड के लिए आवेदन करते हैं।