स्मार्टफोन को अच्छी कंडीशन में रखने के लिए भूल कर भी न करें ये गलतियां
आजकल छोटे काम से लेकर बड़े काम तक के लिए ज्यादातर लोगों को स्मार्टफोन की जरूरत होती है। उसके बिना उनका काम ही नहीं चलता है। सभी अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रखना चाहते हैं। इसके लिए वे बहुत सोच-समझकर उसका इस्तेमाल करते हैं। वे उन सभी चीजों को करने से बचते हैं, जिससे स्मार्टफोन को नुकसान पहुंच सकता है। फिर भी कई बार वे कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं जिसका बाद में उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ता है।
पूरा दिन फोन चार्जिंग पर रखना
कुछ लोग स्मार्टफोन का बहुत अधिक इस्तेमाल करते हैं। इसलिए वे हमेशा उसे चार्जिंग में लगाए रहते हैं। वे सोचते हैं कि उनका स्मार्टफोन फुल चार्ज रहे, लेकिन वे इसका नुकसान नहीं जानते हैं। स्मार्टफोन को तब तक चार्जिंग में नहीं लगाना चाहिए, जब तक कि उसकी बैटरी 20 प्रतिशत न रह जाए। इसके साथ ही बैटरी को कभी पूरा चार्ज भी नहीं करना चाहिए। इससे बैटरी की लाइफ बढ़ती है और वह अच्छे से काम करती है।
नकली चार्जर से चार्ज करना
स्मार्टफोन को हमेशा उसी चार्जर से चार्ज करना चाहिए, जो उसके साथ आया है। लोगों को लगता है कि सभी चार्जर एक जैसे होते हैं और वे अपने स्मार्टफोन में लगने वाले किसी भी अन्य चार्जर से उसे चार्ज कर लेते है। इसके अलावा असली चार्जर खराब होने पर वे नकली चार्जर ले आते हैं और उससे चार्ज करते हैं। इससे स्मार्टफोन को चार्ज होने में समय भी लगता है और इससे बैटरी भी खराब हो सकती है।
अपडेट को अनदेखा करना
आपको कभी भी स्मार्टफोन को अपडेट करने में कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए। अगर आपका स्मार्टफोन अपडेट मांग रहा है तो बिना देरी किए उसे अपडेट करें और नया सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें। कई बार लोग इंटरनेट न होने के कारण स्मार्टफोन में आने वाले अपडेट को अनदेखा कर देते हैं। ऐसा करने से उसमें समस्या आ सकती है और वह सही से काम भी नहीं करता है। इसलिए इसे अनदेखा न करें और अपडेट करें।
फोन को वाइब्रेशन मोड पर रखना
कुछ लोग ज्यादातर बाहर रहते हैं या ऑफिस के काम के कारण उनकी ज्यादातर मीटिंग होती हैं। ऐसे में वे अपने स्मार्टफोन को वाइब्रेशन मोड पर रखते हैं। कुछ लोग कई अन्य कारणों से भी ऐसा करते हैं, लेकिन ज्यादा समय के लिए ऐसा करने से स्मार्टफोन की बैटरी पर बुरा असर पड़ सकता है। साथ ही उसमें अन्य खराबियां भी आ सकती हैं। इसलिए स्मार्टफोन को ज्यादा समय के लिए वाइब्रेशन मोड पर न रखें।
USB से स्मार्टफोन फोन चार्ज करना
कई लोग स्मार्टफोन को कंप्यूटर या लैपटॉप में यूनिवर्सल सीरियल बस (USB) केबल लगाकर चार्ज करते हैं। इससे न सिर्फ उसकी बैटरी खराब होती है बल्कि उसमें वायरस भी आ सकता है, जो आपके स्मार्टफोन को खराब कर सकता है। इसलिए यह गलती न करें।
वाई फाई और GPS आदि का ध्यान न रखना
स्मार्टफोन में वाई फाई, ब्लूटूथ और GPS जैसी कई सुविधाएं दी जाती हैं। इनका इस्तेमाल रोजाना ही किसी न किसी काम से किया जाता है। अक्सर लोग इन्हें ऑन करने के बाद ऑफ करना भूल जाते हैं। इससे बैटरी ज्यादा जल्दी डिस्चार्ज होती है। साथ ही इससे स्मार्टफोन के प्रोसेसर पर भी बुरा असर पड़ता है। उसका काम बढ़ जाता है और अधिक प्रेशर पड़ता है। इसलिए काम हो जाने के बाद इन्हें ऑफ करना न भूलें।
कवर आदि न लगाना
ऊपर बताए गए सभी तरीकों के अलावा आपको अपने स्मार्टफोन को अच्छी कंडीशन में रखने के लिए उसे पानी से बचाना होगा। पानी स्मार्टफोन के लिए बहुत नुकसानदायक है। इसलिए जरा सा पानी भी उसे खराब कर सकता है। इसके अलावा आपको अपने स्मार्टफोन में कवर और स्क्रीन गार्ड लगवाकर रखना चाहिए ताकि गिरने पर वह टूटने से बच सके। साथ ही उसमें असुरक्षित ऐप्स आदि भी डाउनलोड करने से बचें। तभी आपके स्मार्टफोन की कंडीशन अच्छी रहेगी।