आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा गीकबेंच पर हुआ लिस्ट, मिल सकते हैं ये फीचर्स
क्या है खबर?
आसुस जल्द ही अपने एक और स्मार्टफोन आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा को लॉन्च कर सकती है।
आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा हाल ही में मॉडल नंबर ASUS_AI2401_H के साथ बेंचमार्किंग प्लेटफॉर्म गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है।
कंपनी ने अभी तक इस मॉडल की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन उम्मीद है कि इसे बेस आसुस जेनफोन 11 हैंडसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा, जो बाजार में आसुस जेनफोन 10 का जगह लेगा।
फीचर्स
आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा में मिलेगी 16GB रैम
लीक के अनुसार, आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा में 2,400x1,080 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.78 इंच की AMOLED LTPO स्क्रीन मिल सकती है।
फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 16GB तक रैम के साथ जोड़ा जा सकता है।
यह बॉक्स के बाहर एंड्रॉयड 14 पर आधारित OS पर बूट करेगा।
सिंगल-कोर टेस्ट में फोन ने 2,226 का स्कोर और मल्टी-कोर टेस्ट में इसने 6,949 स्कोर दर्ज किया।
फीचर्स
हैंडसेट में होगा 50MP का मुख्य कैमरा
आसुस जेनफोन 11 अल्ट्रा के रियर पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य, 13MP का अल्ट्रा-वाइड और 32MP टेलीफोटो कैमरा होगा। इसके फ्रंट कैमरे में 32MP का RGBW सेंसर हो सकता है।
हैंडसेट में 65W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी मिलने की भी उम्मीद है।
अन्य जानकारियां लॉन्च के बाद ही सामने आएंगी।