आसुस जेनफोन 10 वैश्विक बाजार में 29 जून को होगा लॉन्च, मिलेंगे ये फीचर्स
ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता दिग्गज आसुस ने जेनफोन 10 स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है। कंपनी इस स्मार्टफोन को 29 जून को रात 9 बजे भारत समेत दुनियाभर के अन्य बाजारों में लॉन्च करेगी। इस लॉन्च इवेंट को आप कंपनी की आधिकारिक यूट्यूब चैनल के माध्यम से लाइवस्ट्रीम कर सकेंगे। आसुस जेनफोन 10 के 16GB रैम 256GB स्टोरेज वाले बेस वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर (लगभग 62,000 रुपये) होगी।
आसुस जेनफोन 10 के संभावित फीचर्स
आसुस जेनफोन 10 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.9 इंच की AMOLED दी जा सकती है, जिसमें फ्रंट कैमरे के लिए एक पंच-होल कटआउट होगा। स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 चिपसेट 2 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसे 16GB तक रैम और 512GB तक के स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। शेक-फ्री वीडियो शूटिंग के लिए इसमें 6-एक्सिस गिंबल स्टेबलाइजर के साथ आने की पुष्टि की गई है।