आसुस जेनफोन 10 की कीमत लॉन्च से पहले हुई लीक, जानिए संभावित फीचर्स
ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस इस साल के अंत में आसुस जेनफोन 10 को लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में आगामी फोन के कैमरा स्पेसिफिकेशंस पर यूजर्स से रिव्यु प्राप्त करने के लिए एक टेस्टिंग वेबसाइट लॉन्च की थी, जिस पर इसकी कथित कीमत भी लीक हो गई। लीक के अनुसार, आसुस जेनफोन 10 के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट वाले मॉडल की कीमत 749 डॉलर (लगभग 61,900 रुपये) होगी।
आसुस जेनफोन 10 के फीचर्स
आसुस जेनफोन 10 में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.3 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी जा सकती है। फोन क्वालकॉम के नए और सबसे तेज स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे 16GB तक रैम और 512GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इसके रियर पैनल पर 200MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर हो सकता है। धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए इसे IP68 रेटिंग मिलने की उम्मीद है।