
आसुस जेनफोन 10 की डिजाइन हुई लीक, हेडफोन जैक समेत मिलेंगे ये फीचर्स
क्या है खबर?
ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस इस महीने 29 जून को अपने आसुस जेनफोन 10 को वैश्विक बाजार में लॉन्च करेगी।
आधिकारिक लॉन्च से पहले आगामी स्मार्टफोन की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं, जो इसके डिजाइन का खुलासा करती हैं।
इन तस्वीरों से पता चलता है कि जेनफोन 10 में ऊपर की ओर 3.5 मिमी हेडफोन जैक दी जाएगी। इसके दायीं तरफ वॉल्यूम रॉकर और पावर बटन हैं। बैक पैनल में 2 कैमरा रिंग हैं।
फीचर्स
आसुस जेनफोन 10 के फीचर्स
आसुस जेनफोन 10 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 5.9 इंच की AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है, जिसमें पंच होल कटआउट होगा।
इसमें 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है।
जेनफोन 10 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट मिलने की पुष्टि पहले ही हो चुकी है। हैंडसेट के चिपसेट को 16GB तक रैम और 256GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा।
इसकी कीमत 61,000 रुपये के आसपास हो सकती है।