
आसुस ROG फोन 7 और फोन 7 अल्टीमेट में मिल सकते हैं ये फीचर्स, जानिए कीमत
क्या है खबर?
टेक दिग्गज आसुस अपने ROG फोन 7 और फोन 7 अल्टीमेट को 13 अप्रैल को वैश्विक बाजारों में लॉन्च करेगी।
टिपस्टर अभिषेक यादव के अनुसार, आगामी स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट द्वारा संचालित हो सकता है और इसमें 50MP का मुख्य कैमरा दिया जा सकता है।
भारत में भी इस फोन के लॉन्च होने की उम्मीद है, लेकिन कीमत और उपलब्धता विवरण के बारे में फिलहाल सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
फीचर्स
आसुस ROG फोन 7 और फोन 7 अल्टीमेट के संभावित फीचर्स और कीमत
आसुस ROG फोन 7 और फोन 7 अल्टीमेट में पतले बेजल और अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर होगा।
इसमें HDR10+ सर्टिफिकेशन और गोरिल्ला ग्लास सुरक्षा के साथ फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है।
दोनों हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा मॉड्यूल मिलेगा, जिसमें 50MP का मुख्य, 13MP अल्ट्रा-वाइड और 8MP मैक्रो कैमरा होगा। सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा।
इसकी कीमत ROG फोन 6 से अधिक होगी, जिसके 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 71,999 रुपये है।