
18GB रैम के साथ आएगा आसुस का गेमिंग फोन, तोड़ेगा सारे रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
गेमिंग स्मार्टफोन्स को दमदार परफॉर्मेंस के लिए अच्छे प्रोसेसर के साथ ज्यादा रैम की जरूरत होती है, लेकिन आसुस सारे रिकॉर्ड्स तोड़ने को तैयार है।
आसुस रोग फोन 3 को कंपनी दुनिया के पहले 16GB रैम वाले फोन के तौर पर लाई थी और इसका अपग्रेड 18GB रैम वाला दुनिया का पहला फोन हो सकता है।
आसुस रोग फोन 5 से कंपनी 10 मार्च, 2021 को पर्दा उठाने वाली है और यह 18GB तक रैम के साथ आ सकता है।
रिपोर्ट
गीकबेंच पर सामने आईं डीटेल्स
आसुस रोग फोन 5 के गीकबेंच रिजल्ट्स सामने आए हैं, जो डिवाइस के I005DB वर्जन के रिजल्ट्स हैं।
दरअसल, इस डिवाइस के दो वर्जन- DA और DB लॉन्च होंगे। डिवाइस का DA वर्जन बेसिक टेंसेंट गेम्स एडिशन होगा और इसका DxOMark टेस्ट बीते दिनों सामने आया है।
वहीं, फोन के DB वर्जन के रियर पैनल पर सेकेंडरी डिस्प्ले भी मिलेगा। कंपनी इस वर्जन को बेहतर स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ ला सकती है।
रैम
मिल सकते हैं कई रैम मॉडल्स
रोग फोन 5 का DA वर्जन गीकबेंच लिस्टिंग में पिछले साल दिसंबर में दिखा था और इसमें केवल 8GB रैम सामने आई है।
इसके अलावा फोन का दूसरा DA वर्जन बीते दिनों 16GB रैम के साथ भी दिखा है।
ऐसे में संभव है कि 18GB रैम के अलावा एक 12GB रैम मॉडल भी लॉन्च किया जा सकता है।
साथ ही फोन के टेंसेंट एडिशन का टीजर पेज भी www.JD.com पर सामने आया है।
बेंचमार्क
इतना है फोन का बेंचमार्क स्कोर
गीकबेंच लिस्टिंग में आसुस रोग फोन 5 के 18GB रैम मॉडल का बेंचमार्क स्कोर देखने को मिला है।
सिंगल-कोर टेस्ट में आसुस रोग फोन 5 को 1113 पॉइंट्स मिले हैं। वहीं, मल्टी-कोर टेस्ट में इस डिवाइस को 3468 पॉइंट्स मिले हैं।
लिस्टिंग से सामने आया है कि इस फोन में एंड्रॉयड 11 के साथ 'लहानिया' प्रोसेसर दिया गया है। बता दें, लहानिया क्वालकॉम के टॉप-एंड स्नैपड्रैगन 888 का कोडनेम है।
फीचर्स
ऐसे होंगे गेमिंग फोन के स्पेसिफिकेशंस
पिछले लीक्स में सामने आया है कि आसुस रोग फोन 5 में 6,000mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है।
फोन में कंपनी 65W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दे सकती है और रियर पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर मिल सकता है।
इस फोन में पंच-होल वाला 6.68 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है।
आसुस रोग फोन 5 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है और इसका डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा।