आसुस रोग लेकर आई 'द अल्टीमेट बॉस फाइट' गेमिंग टूर्नामेंट, ऐसे करें रजिस्टर
आसुस रिपब्लिक ऑफ गेमर्स (ROG) की ओर से एक ऑनलाइन गेमिंग टूर्नामेंट, द अल्टीमेट बॉस फाइट की घोषणा की गई है। वालोरैंट फ्रॉम रॉयट गेम्स इस इवेंट में खेला जाने वाला इकलौता गेम होगा और इसे 5v5 फॉरमेट में खेलना होगा। टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं और गेमर्स को 2 अप्रैल की शाम 8 बजे तक का वक्त दिया गया है। आप इवेंट की वेबसाइट पर जाकर टूर्नामेंट का हिस्सा बनने के लिए रजिस्टर कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
टूर्नामेंट में अपनी टीम रजिस्टर करने के लिए आपको टीम का नाम, टीम का हैशटैग, लोगो और देश का नाम एंटर करना होगा। इसके बाद अगले स्टेप में टीम कैप्टन का नाम, फोन नंबर, ईमेल ID, वालोरेंट ID, डिस्कॉर्ड ID और सभी पांच टीम मेंबर्स से जुड़ी जानकारी देनी होगी। भारत के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश के गेमर्स भी इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हैं। टूर्नामेंट सिंगल एलिमिनेशन फॉरमेट में खेला जाएगा।
64 टीमें बनेंगी इस टूर्नामेंट का हिस्सा
कुल 64 टीमों को 'फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व' बेसिस पर टूर्नामेंट का हिस्सा बनाया जाएगा। इस इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने वालों का प्रो-गेमर्स होना जरूरी नहीं है और शौकिया गेमर्स भी अपनी टीम के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। द अल्टीमेट बॉस फाइट टूर्नामेंट 3 अप्रैल को शुरू होगा और 8 अप्रैल तक चलेगा। दो बेस्ट टीमें टूर्नामेंट के फाइनल प्लेऑफ में एकदूसरे के साथ खेलेंगी। जीतने वाली टीम को फाइनल में हाइड्राफ्लिक के साथ खेलना होगा।
मिलेंगे 1,75,000 रुपये के पूल प्राइज
हाइड्राफ्लिक हाल ही में लॉन्च हुए आसुस रोग स्ट्रिक्स स्कार लैपटॉप पर गेमिंग करेगी। इस टूर्नामेंट में कुल 1,75,000 रुपये का कैश प्राइज पूल रखा गया है। टूर्नामेंट जीतने वाली टीम को 1,00,000 रुपये का कैश प्राइज मिलेगा। इसके अलावा प्लेऑफ जीतने वाली टीम को 50,000 रुपये का इनाम मिलेगा। वहीं, रनरअप को इनाम के तौर पर 25,000 रुपये दिए जाएंगे। इवेंट का आयोजन द ईस्पोर्ट्स क्लब की ओर से किया जा रहा है।
गेमिंग को बढ़ावा देने की कोशिश
आसुस इंडिया सिस्टम बिजनेस ग्रुप, कंज्यूमर और गेमिंग PC के बिजनेस हेड अरनॉल्ड सू ने कहा, "हमने हमेशा गेमिंग लवर्स और क्रिएटर्स को बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस देने की कोशिश की है। द अल्टीमेट बॉस फाइट- एक ऑनलाइन टूर्नामेंट है, जो गेमर्स को उनके स्किल्स शोकेस करने का एक मौका देगा।" उन्होंने कहा कि नए इवेंट के साथ गेमर्स को एकदूसरे के साथ जुड़ने और कोलैबरेट करने का मौका भी मिलेगा।