Page Loader
अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को टूटने से बचा सकते हैं अंतरिक्ष यात्री मार्क एडवर्ड केली
ISS को टूटने से बचा सकते हैं अंतरिक्ष यात्री मार्क एडवर्ड केली

अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन को टूटने से बचा सकते हैं अंतरिक्ष यात्री मार्क एडवर्ड केली

Aug 01, 2024
12:22 pm

क्या है खबर?

अंतरिक्ष एजेंसी नासा एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेस-X के साथ मिलकर इस दशक के अंत में अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) को तोड़ने की योजना बना रही है। हालांकि, अगर अमेरिकी राजनीतिज्ञ और नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री मार्क एडवर्ड केली अमेरिका के अगले उपराष्ट्रपति बनते हैं तो वह नासा की इस योजना में बदलाव कर सकते हैं और ISS को टूटने से बचा सकते हैं। केली चाहते हैं कि इस को तोड़ा ना जाए।

मांग

केली और कई अन्य अंतरिक्ष यात्रियों की क्या है मांग?

ISS की यात्रा कर चुके केली समेत नासा के कई अन्य अंतरिक्ष यात्री यह चाह रहे हैं कि ISS को पूरी तरह तोड़ा ना जाए, बल्कि उसे उसकी वर्तमान कक्षा से किसी उच्च कक्षा में ले जाकर स्थापित किया जाए, जिससे उसे मानव प्रतिभा के शाश्वत स्मारक के रूप कई अन्य दशकों तक देखा जा सके। बता दें कि केली ने ISS को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। यही वजह है कि उनका भी इससे काफी लगाव है।

उपराष्ट्रपति

व्हाइट हाउस में कमला हैरिस के साथी बन सकते हैं केली

केली एरिजोना के सीनेटर हैं और उन्हें वर्तमान में कमला हैरिस के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में माना जा रहा है। अगर चुनाव में कमला हैरिस राष्ट्रपति और केली उपराष्ट्रपति के तौर पर निर्वाचित होते हैं, तो बहुत संभावना है कि ISS को तोड़े जाने की योजना में एक बड़ा बदलाव हमें देखने को मिलेगा। बता दें, यह ISS 2030 तक रिटायर हो जाएगा, जिसके बाद इसको इसकी कक्षा से बाहर खींचकर नष्ट कर दिया जायेगा।