पृथ्वी से इस दिन टकरा सकता है बड़ा एस्ट्रोयड, नासा ने बताया समय
क्या है खबर?
अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक अभ्यास में पाया है कि एक बड़ा एस्ट्रोयड तेजी से हमारे ग्रह की तरफ बढ़ रहा है और यह हमारे ग्रह से टकरा भी सकता है।
नासा का कहना है कि यह हाल के कुछ वर्षों में नहीं टकराएगा, लेकिन 14 वर्षों में एस्ट्रोयड के पृथ्वी से टकराने की 72 प्रतिशत आशंका है।
अगर नासा का अनुमान सही साबित होता है तो एस्ट्रोयड जुलाई, 2038 में पृथ्वी से टकरा सकता है।
तैयारी
पूरी तरह तैयार नहीं हैं हम
नासा ने कहा है कि अगर कोई एस्ट्रोयड सच में पृथ्वी से टकराता है तो अभी हम उसका सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है।
एजेंसी ने इस साल अप्रैल में पांचवा प्लैनेटरी डिफेंस इंटरएजेंसी टेबलटॉप अभ्यास आयोजित किया था, जिसमें अमेरिकी सरकारी एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय सहयोगियों के करीब 100 प्रतिनिधि शामिल हुए थे।
एस्ट्रोयड के खतरे का प्रभावी ढंग से जवाब देने के लिए इस अभ्यास को आयोजित किया गया था।
आकार
कितना बड़ा है पृथ्वी की तरफ आने वाला एस्ट्रोयड?
2038 में जिस एस्ट्रोयड के हमारे ग्रह से टकराने की आशंका है फिलहाल उसके आकार के बारे में सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
नासा ने कहा है कि वह एक नियर अर्थ ऑब्जेक्ट सर्वेयर विकसित कर रही है, जिससे पृथ्वी के पास संभावित एस्ट्रोयड का पहले से पता लगाकर मूल्यांकन करने और प्रतिक्रिया के लिए समय मिलेगा।
हाल ही में किया गया अभ्यास डबल एस्ट्रोयड रीडायरेक्शन टेस्ट (DART) मिशन से डाटा का उपयोग करने वाला पहला अभ्यास था।