
एसर एस्पायर 5 गेमिंग लैपटॉप पर मिल रहा बेहतरीन ऑफर, कम कीमत में खरीदें
क्या है खबर?
एसर की एस्पायर सीरीज के लैपटॉप हैवी वर्क फ्लो और शानदार गेमिंग अनुभव के लिए जाने जाते हैं।
दमदार प्रोसेसर के साथ आने वाले इन लैपटॉप में आपको थर्मल पाइपर्स के साथ डुअल फैन का सपोर्ट मिलता है।
यदि आप भी एक गेमिंग लैपटॉप लेना चाहते हैं, तो एसर एस्पायर 5 आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है।
अभी अमेजन से खरीदने पर आपको इस लैपटॉप पर अच्छा-खासा डिस्काउंट भी मिल रहा है।
आइए जानें।
ऑफर
जानिए क्या है डील
एसर एस्पायर 5 के 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आने वाले मॉडल की कीमत 81,999 रुपये है।
हालांकि, अमेजन से खरीदने पर आपको यह 24,009 रुपये की छूट के साथ मात्र 57,990 रुपये में मिल जाएगा।
इसके साथ-साथ आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ उठाकर 14,500 रुपये का अतिरिक्त लाभ ले सकते हैं।
चुनिंदा बैंकों के कार्ड से खरीदारी करके आप नो-कॉस्ट EMI के विकल्प का भी लाभ ले सकते हैं।
डिजाइन और डिस्प्ले
लैपटॉप में मिलेगा थर्मल पाइपर्स के साथ डुअल फैन का सपोर्ट
एसर एस्पायर 5 में आपको स्लिम बेजल्स, मेटल की चेसी, बैकलिट कीबोर्ड, एक बड़ा ट्रैकपैड और एक HD वेबकैम मिलता है।
इस लैपटॉप में 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो, 81.18% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो, एसर कलर इंटेलिजेंस और एसर ब्लूलाइटशील्ड सर्टिफिकेशन के साथ 15.6 इंच की फुल-HD+ (1080x1920 पिक्सल) LED-बैकलिट IPS LCD स्क्रीन दी गई है।
इसके साथ-साथ आपको इसमें थर्मल पाइपर्स के साथ डुअल फैन का सपोर्ट मिलता है, जो लैपटॉप को गर्म नहीं होने देंगे।
जानकारी
मिलेंगे ये फीचर्स
एसर एस्पायर 5 में आपको तीन टाइप-A पोर्ट, एक थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, एक HDMI 2.0 सॉकेट और एक 3.5mm यूनिवर्सल जैक मिलेगा। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई 6E और ब्लूटूथ 5.2 शामिल हैं। इस लैपटॉप का वजन 1.8 किलोग्राम है।
प्रोसेसर और बैटरी
डिवाइस में मिलेगी 512GB की SSD स्टोरेज क्षमता
एसर एस्पायर 5 में 12वीं पीढ़ी का इंटेल कोर i5-1240P प्रोसेसर, 4GB NVIDIA GeForce RTX 2050 ग्राफिक्स, 16GB तक रैम और 512GB इंटरनल SSD स्टोरेज मिलती है।
इसके साथ-साथ आपको इसमें 32GB की एक्सपेंडेबल रैम भी मिलती है।
यह डिवाइस विंडोज 11 होम पर काम करता है।
चार्जिंग की बात करें तो इसमें आपको 50Wh की बैटरी मिलती है जो एक बार चार्ज होने पर छह घंटे का बैकअप देती है।