AI के लिए दिशा-निर्देश लागू करने की तैयारी में कई देश- रिपोर्ट
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के नियमन से जुड़ी रूपरेखा को लेकर विभिन्न देश और वैश्विक स्तर की नियामक संस्थाएं काफी समय से बात कर रही हैं। AI निर्माण और इसके इस्तेमाल के पारदर्शी और नैतिक दिशा-निर्देशों की जरूरत लंबे समय से महसूस की जा रही है। AI से जुड़े कानूनों पर भी कई देश काम कर रहे हैं। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण पूर्व एशियाई देश AI के लिए दिशा-निर्देश तैयार कर रहे हैं।
तैयार की जा रही है 'AI गाइड'
दक्षिण पूर्व एशियाई देशों (ASEAN - आसियान) के 10 सदस्यीय एसोसिएशन ने फरवरी में एक 66 करोड़ लोगों के लिए आसियान 'AI गाइड' तैयार करने की जरूरत पर सहमति जताई थी। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, दक्षिण पूर्व एशियाई अधिकारियों ने कहा कि AI गवर्नेंस और नैतिकता के आधार पर आसियान गाइड तैयार की जा रही थी। उनके मुताबिक, आसियान गाइड AI के खतरों के साथ टेक्नोलॉजी के आर्थिक लाभों को भी संतुलित करने का प्रयास करेगा।
अगले साल की शुरुआत में की जा सकती है घोषणा
रिपोर्ट के मुताबिक, एक अधिकारी ने रॉयटर्स को बताया कि ड्राफ्टिंग जारी है और आसियान सदस्यों द्वारा इसका समर्थन किए जाने से पहले इसे साल के अंत तक पूरा किया जा सकता है। एक अन्य अधिकारी ने कहा कि अगले साल की शुरुआत में ही आसियान डिजिटल मंत्रियों की बैठक में इसकी घोषणा की जा सकती है। वर्ष 2024 में होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता सिंगापुर करेगा और आसियान देशों का इस मामले में सहयोग मदद करेगा।
ये हैं अन्य आसियान देश
सिंगापुर के संचार और सूचना मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि उनका देश AI गवर्नेंस एंड एथिक्स पर एक आसियान गाइड विकसित करने के लिए आसियान देशों के साथ आएगा। ये सहयोग आसियान में जिम्मेदार और नई AI टेक्नोलॉजी के विश्वसनीय डिप्लॉयमेंट के लिए मदद करेगा। आसियान गाइड के बारे में अधिक जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। अन्य आसियान देश ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाइलैंड और वियतनाम हैं।
AI के संभावित गलत सूचनाओं के बारे में चिंता और चेतावनी
आसियान को देखते हुए यूरोपीय संघ और अमेरिका कुछ हफ्तों में AI के दिशा-निर्देशों से जुड़ा स्वैच्छिक AI आचार संहिता का मसौदा जारी कर सकते हैं। सिंगापुर के इंफोकॉम मीडिया डेवलपमेंट अथॉरिटी ने जून में जनरेटिव AI द्वारा संभावित रूप से गलत जानकारी, लोगों को भ्रमित वाली सूचनाओं के खतरों के बारे में चेतावनी दी थी। यूरोप, अमेरिका में भी क्षेत्रीय नीति निर्माताओं ने AI द्वारा बड़े पैमाने पर गलत सूचना जनरेट करने की क्षमता पर चिंता व्यक्त की है।