स्मार्टफोन के लिए आई नई चिप टेक्नोलॉजी, बढ़ जाएगी बैटरी की लाइफ
क्या है खबर?
किसी भी स्मार्टफोन को उसकी चिप पावरफुल बनाती है। अब एक चिप आर्किटेक्चर कंपनी आर्म (Arm) ने मोबाइल के लिए नई चिप टेक्नोलॉजी शुरू की है।
इसके बाद ताइवानी स्मार्टफोन चिप निर्माता कंपनी मीडियाटेक ने कहा कि वह अपने नेक्स्ट-जनरेशन के प्रोडक्ट्स के लिए इसका इस्तेमाल करेगी।
बता दें कि मीडियाटेक लंबे समय से मिड-सेगमेंट स्मार्टफोन के लिए चिप की सप्लाई कर रही है और अब यह प्रीमियम स्मार्टफोन के लिए चिप की सप्लाई करने पर जोर दे रही है।
चिप
बिजली की कम खपत करेगी नई चिप
आर्म वीडियो इमेज प्रोसेसिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एप्लिकेशन के लिए एक चिप इमॉर्टल्स-G720 और कॉर्टेक्स- X4 प्रोसेसर लॉन्च कर रही है।
आर्म ने कहा कि दोनों चिप में उनकी पिछली जनरेशन की तुलना में 15 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी। कॉर्टेक्स- X4 40 प्रतिशत कम बिजली का भी उपयोग करता है।
स्मार्टफोन के लिए ये फीचर काफी उपयोगी होगा क्योंकि इससे बैटरी लंबे समय तक बैकअप देने में सक्षम होगी।
सेमीकंडक्टर
क्या आर्म बेचेगी चिप?
आर्म ने कहा कि उसने ताइवान सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में कॉर्टेक्स-X4 को टैप आउट किया है। मतलब आर्म ने उसके कारखाने में चिप निर्मित की थी।
समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने पूछा कि क्या अब आर्म चिप निर्माताओं को आर्किटेक्चर प्रदान करने की जगह चिप बनाने का बिजनेस करेगी। इसके जवाब में आर्म के क्लाइंट लाइन ऑफ बिजनेस के जनरल मैनेजर क्रिस बर्गे ने कहा "आर्म चिप बेचने के कारोबार में नहीं है, हम ऐसा नहीं करते।"
जवाब
चिप बनाना है खर्चीला काम
बर्गे के मुताबिक, नई मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी की टेस्टिंग करने में अपने ग्राहकों की मदद करने के लिए कभी-कभी टेप आउट का कदम उठाया जाता है।
हालांकि, पिछले महीने फाइनेंशियल टाइम्स ने बताया था कि आर्म अपनी डिजाइन क्षमताओं के प्रदर्शन के लिए अपनी खुद की चिप डेवलप कर रही थी।
बता दें कि आमतौर पर चिप बनाने का खर्चीला काम चिप डिजाइनर कंपनियां करती हैं जो चिप को अंतिम प्रोडक्ट के तौर पर बेचती हैं।
स्मार्टफोन
नई चिप स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को करेगी बेहतर- मीडियाटेक
आर्म के ब्लॉग में मीडियाटेक ने कहा कि नए चिप उसके नेक्स्ट जनरेशन स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने में मदद करेंगे।
गौरतलब है कि आर्म चिप आर्किटेक्टर बेचती है और चिप डिजाइनर कंपनियां इन्हीं आर्किटेक्चर पर आधारित चिप डिजाइन करती हैं। चिप बनाने के बाद ये कंपनियां स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स निर्माता कंपनियों को चिप बेचती हैं।
बता दें कि स्मार्टफोन के लिए चिप सप्लाई करने में मीडियाटेक की प्रतिद्वंदी क्वालकॉम सबसे प्रभावी कंपनी है।