ऐपल की आईफोन 14 सीरीज और स्मार्टवॉच 8 की बिक्री भारत में शुरू
ऐपल के आईफोन 14, आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स भारत में बिक्री के उपलब्ध हो गए हैं। इसके अलावा ऐपल की वॉच 8 सीरीज, SE और अल्ट्रा भी बिक्री के लिए उपलब्ध है। यह सभी प्रोडक्ट कंपनी के आधिकारिक ई-स्टोर, अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा और ऑफलाइन ऐपल अधिकृत स्टोर्स पर उपलब्ध हैं। HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड से कोई भी प्रोडक्ट खरीदने पर 5 फीसदी का तत्काल कैशबैक मिल रहा है। आईफोन 14 प्लस 7 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।
आईफोन 14 की कीमत
भारत में आईफोन 14 की कीमत 79,900 रुपये, 89,000 रुपये और 1,09,900 रुपये हैं, जो क्रमशः 128GB, 256GB और 512GB मॉडल की हैं। यह फोन ब्लू, पर्पल, मिडनाइट, स्टारलाईट और रेड कलर वेरिएंट में पेश किया गया है।
आईफोन 14 में है A15 बायोनिक प्रोसेसर
आईफोन 14 में 6.1 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो 60Hz तक के रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। फोन में पीछे की तरफ दो कैमरों का सेटअप है, जिसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर है। फ्रंट में भी 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। आईफोन 14 में A15 बायोनिक प्रोसेसर है। इसमें 6GB रैम और 3,279mAh की बैटरी दी गई है।
आईफोन 14 प्रो लाइनअप की कीमत
आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध हैं। दिए गए स्टोरेज वेरिएंट में आईफोन 14 प्रो की कीमत क्रमशः 1,29,900 रुपये, 1,39,900 रुपये, 1,59,900 रुपये और 1,79,900 रुपये है। इसी तरह आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत क्रमशः 1,39,900 रुपये (128GB), 1,49,900 रुपये (256GB), 1,69,900 रुपये (512GB) और 1,89,900 रुपये (1TB) है। ये फोन डीप पर्पल, गोल्ड, सिल्वर और सुपर ब्लैक ट्रिम्स कलर में उपलब्ध हैं।
प्रो मॉडल में मिलेगा A16 बायोनिक प्रोसेसर
आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मैक्स में क्रमशः 6.1 इंच और 6.7 इंच की LTPO सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले दी गई है। दोनों में 120Hz तक का रिफ्रेश रेट, ऑलवेज ऑन फीचर, 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस और टॉप सेंटर पर डायनेमिक आइलैंड है। ये दोनों आईफोन A16 बायोनिक प्रोसेसर द्वारा संचालित हैं, जिन्हें 6GB रैम के साथ जोड़ा गया है। इनमें क्रमशः 3,200mAh और 4,323mAh की बैटरी है।
आईफोन 14 प्रो मॉडल में है 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
आईफोन 14 प्रो और प्रो मैक्स में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड स्नैपर और 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
45,900 रुपये से शुरू होती है ऐपल वॉच 8 सीरीज
ऐपल वॉच 8 सीरीज GPS और GPS+सेल्युलर मॉडल में है, जिसकी कीमत क्रमशः 45,900 रुपये और 55,900 रुपये है। इसमें 41mm और 45mm की एल्यूमीनियम और स्टेनलेस स्टील का केस मिलता है। यह गोल्ड, ग्रेफाइट, मिडनाइट, (प्रोडक्ट) रेड, सिल्वर और स्टारलाईट कलर में उपलब्ध है।
ऐपल वॉच 8 सीरीज की विशेषताएं
ऐपल वॉच 8 सीरीज मॉडल में IP6X डस्ट रेजिस्टेंस और 5ATM वाटर रेसिस्टेंस है। GPS स्मार्टवॉच में 352x430 पिक्सल और GPS+सेल्युलर मॉडल में 396x484 पिक्सल का रेजोल्यूशन और ऑलवेज-ऑन रेटिना LTPO OLED डिस्प्ले है। सीरीज 8 में 32GB स्टोरेज, सिंगल माइक्रोफोन और 18 घंटे का बैटरी बैकअप है। इस स्मार्टवॉच में हार्ट रेट, नींद के रिकॉर्ड, महिलाओं के स्वास्थ्य, ब्लड ऑक्सीजन, तापमान का पता लगाने और ECG जैसी सुविधा शामिल हैं।
29,900 रुपये से शुरू होती है ऐपल वॉच SE
ऐपल वॉच SE (दूसरी जनरेशन) के GPS वेरिएंट की कीमत 29,900 रुपये और GPS+सेल्युलर वेरिएंट की कीमत 34,900 रुपये है। यह वॉच 40mm और 44mm एल्यूमीनियम केस डिजाइन के साथ आती है। यह सिल्वर, मिडनाइट और स्टारलाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
ऐपल वॉच SE में है 18 घंटे का बैटरी बैकअप
ऐपल वॉच SE के GPS वेरिएंट में 324x394 पिक्सल रेजोल्यूशन और GPS+सेल्युलर वेरिएंट में 368x448 पिक्सल रेजोल्यूशन और रेटिना LTPO OLED डिस्प्ले दी गई है। दोनों वेरिएंट की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स हैं। दोनों 5ATM वाटर रेजिस्टेंस सपोर्टेड है। इस वॉच को 32GB स्टोरेज, एक सिंगल माइक्रोफोन और 18 घंटे की बैटरी क्षमता मिलती है। इसमें हार्ट रेट, नींद के रिकॉर्ड और महिलाओं के स्वास्थ्य की स्थिति जैसी सुविधाएं मिलती है।
ऐपल वॉच अल्ट्रा की कीमत 89,900 रुपये
ऐपल वॉच अल्ट्रा GPS+सेल्युलर मॉडल में आती है, जिसकी कीमत 89,900 रुपये है। यह स्टारलाईट, ग्रीन और ऑरेंज कलर में उपलब्ध है। इस वॉच में 410x502 पिक्सल रेजोल्यूशन और 2,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ ऑलवेज-ऑन रेटिना LTPO oLED डिस्प्ले है। इसमें 32GB स्टोरेज, तीन-माइक्रोफोन ऐरे और 36 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। अल्ट्रा मॉडल में वह सभी फीचर दिए गए हैं, जो वॉच 8 सीरीज में उपलब्ध हैं।
सिक्योरिटी फीचर्स से लैस हैं तीनों स्मार्टवॉच
ऐपल वॉच 8 सीरीज, SE और अल्ट्रा में कई सुरक्षा उपाय है, जैसे कि अंतरराष्ट्रीय आपातकालीन कॉलिंग, आपातकालीन SoS, क्रैश डिटेक्शन, फॉल डिटेक्शन, बैकट्रैक और नॉइज मॉनिटरिंग हैं। टॉप-टियर अल्ट्रा मॉडल में 88dB इमरजेंसी सायरन भी मिलता है।