Page Loader
ऐपल आईपैड जैसे स्मार्ट डिस्प्ले पर कर रही है काम, जानें इसमें क्या होगा खास
ऐपल इन दिनों स्मार्ट होम डिवाइस के विकास पर काम कर रही है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल आईपैड जैसे स्मार्ट डिस्प्ले पर कर रही है काम, जानें इसमें क्या होगा खास

Jan 19, 2023
08:00 pm

क्या है खबर?

ऐपल एक स्मार्ट डिस्प्ले पर काम कर रही है, जो बिल्कुल आईपैड के समान है। द वर्ज के मुताबिक, स्मार्ट डिस्प्ले आकार में आईपैड के समान होगा, लेकिन इसकी कीमत कम होगी। इसका उपयोग फेसटाइम कॉल और अन्य स्मार्ट होम गैजेट्स के मैनजमेंट के लिए किया जाएगा। स्मार्ट डिस्प्ले को कहीं पर आसानी से अटैच करने के लिए इसमें मैग्नेट दिया जा सकता है। बता दें, होम डिवाइस mको मैनेज करने के लिए मौजूदा आईपैड में कोई फीचर नहीं है।

जानकारी

ऐप्पल ने लॉन्च किया दूसरी पीढ़ी का होमपॉड स्मार्ट स्पीकर

ऐपल इन दिनों नए स्मार्ट होम डिवाइसेज के विकास पर काम कर रही है। कंपनी ने हाल ही में दूसरी पीढ़ी का होमपॉड स्मार्ट स्पीकर भारत सहित वैश्विक बाजारों में लॉन्च किया था। स्मार्ट स्पीकर की कीमत 32,900 रुपये है और यह भारत में 3 फरवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। डिवाइस में बिल्ट-इन बास-EQ माइक और बेस के चारों ओर पांच ट्वीटर के साथ 20mm का ड्राइवर है। इसमें लगे सेंसर से यूजर्स तापमान भी जांच सकते हैं।