Page Loader
ऐपल फोल्डेबल डिस्प्ले मैकबुक पर कर रही काम, जानिए कैसा होगा डिजाइन
ऐपल ने फोल्डेबल डिस्प्ले पेटेंट किया है

ऐपल फोल्डेबल डिस्प्ले मैकबुक पर कर रही काम, जानिए कैसा होगा डिजाइन

May 05, 2023
02:25 pm

क्या है खबर?

फोल्डेबल आईफोन की अफवाहों के बीच अब फोल्डेबल मैकबुक की खबरें भी वायरल हो रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज कंपनी ऐपल ने फोल्डेबल डिस्प्ले से संबंधित पेटेंट के 2020 सेट को अपडेट किया है। टचस्क्रीन इनपुट के साथ फोल्डिंग डिस्प्ले लैपटॉप के बाहर और अंदर दोनों तरफ चलेगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि एक फोल्डेबल लैपटॉप जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। फिलहाल लैपटॉप के डिजाइन को लेकर कुछ ही जानकारी उपलब्ध है।

डिजाइन

फोल्डेबल डिस्प्ले मैकबुक का डिजाइन

ऐपल का पेटेंट डिजाइन हाल ही में लॉन्च किए गए आसुस के जेनबुक 17 फोल्ड OLED जैसा है। आप इसे सामान्य लैपटॉप की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं, कीबोर्ड को हटा सकते हैं और बड़े टचस्क्रीन डिस्प्ले का उपयोग कर सकते हैं। ऐपल ने डेस्कटॉप और नोटबुक लाइनअप को मैक लाइनअप के रूप में ब्रांडेड किया और टचस्क्रीन टैबलेट्स को आईपैड के रूप में ब्रांडेड किया। अब फोल्डेबल डिस्प्ले वाला लैपटॉप एक नया ब्रांडेड सीरीज हो सकता है।