ऐपल विजन प्रो के सस्ते मॉडल पर कर रही है काम - रिपोर्ट
ऐपल ने इस सप्ताह अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर कांफ्रेंस (WWDC) में ऐपल विजन प्रो हेडसेट की घोषणा की। ऐपल ने इसकी कीमत 3,500 डॉलर (लगभग 2,90,000 रुपये) बताई है। हालांकि, विजन प्रो अभी खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं है और इसे 2024 में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। इस हेडसेट की कीमत को लेकर सोशल मीडिया पर इसका मजाक भी बना। अब एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल एक सस्ते वर्जन वाले हेडसेट पर काम कर रही है।
2025 के अंत तक आ सकता है ऐपल का किफायती हेडसेट
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल वर्तमान में 2025 के अंत तक एक अधिक किफायती AR/VR हेडसेट को जारी करने के लक्ष्य में है। रिपोर्ट के अनुसार, अभी वाले हेडसेट को विजन प्रो कहा जा रहा है और इसके सस्ते वाले मॉडल को "ऐपल विजन" या ऐपल विजन वन" नाम से पेश किया जा सकता है। कम कीमत वाले हेडसेट लॉन्च किए जाने पर उनकी क्वालिटी या फीचर में भी कटौती की जा सकती है।
ये फीचर हो सकते हैं कम
विजन प्रो में M2 और R1 चिप दी गई हैं और 4K क्वालिटी वाली 2 माइक्रो-LED डिस्प्ले के साथ ही कैमरा और सेंसर्स दिए गए हैं। कम कीमत वाले हेडसेट में 4K रेज्योल्यूशन से कम क्वालिटी वाली स्क्रीन दी जा सकती है। इसके अलावा प्रोसेसर, कैमरा और सेंसर्स में कटौती की जा सकती है। कंपनी हेडसेट में दिए गए ऑडियो स्पीकर भी हटा सकती है। यूजर्स को ऑडियो के लिए एयरपॉड का उपयोग करना पड़ सकता है।
कीमत ज्यादा होने से ज्यादा अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद कम
हेडसेट के सस्ते वर्जन की चर्चा इसलिए भी है कि विजन प्रो की महंगी कीमत के चलते इसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद नहीं है। दूसरी तरफ इसका प्रतिद्वंदी मेटा क्वेस्ट हेडसेट काफी कम कीमत में उपलब्ध हैं। एक बात यह भी कही जा रही है कि ऐपल अपने प्रोडक्ट्स आईफोन, मैक, आईपैड आदि के कम से कम 2 मॉडल लॉन्च करती ही है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी हेडसेट के भी 2 मॉडल लॉन्च करेगी।
मार्क जुकरबर्ग ने विजन प्रो लेकर कही थी ये बात
ऐपल के विजन प्रो की कीमत को लेकर क्वेस्ट नाम से हेडसेट बनाने वाली कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने कंपनी कर्मचारियों के साथ एक बैठक में कहा कि मेटा के आगामी क्वेस्ट 3 हेडसेट की कीमत विजन प्रो के 2.90 लाख रुपये की तुलना में केवल 499 डॉलर (लगभग 41,000 रुपये) होगी, जो बहुत सस्ता होगा। जुकरबर्ग ने यह भी कहा कि विजन प्रो किसी ऐसे टेक्नोलॉजी से लैस नहीं है, जिसे मेटा ने पहले नहीं खोजा हो।
ऐपल ने घटाया विजन प्रो की बिक्री का लक्ष्य
खुद ऐपल ने अपने विजन प्रो की बिक्री के लक्ष्य को कम कर दिया है। शुरुआत में कंपनी ने 10 लाख हेडसेट के बिक्री की उम्मीद की थी। अब कंपनी ने केवल 1.5 लाख यूनिट बिकने का लक्ष्य रखा है।