दो पोर्ट्स वाले 35W चार्जर पर काम कर रही है ऐपल, मिलेगी USB टाइप-C कनेक्टिविटी
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल जल्द इसके 35W वॉल एडॉप्टर का अपग्रेडेड वर्जन ला सकती है। नए प्रोडक्ट से जुड़ा सपोर्ट डॉक्यूमेंट सामने आया है, जिसे आधिकारिक ऐपल वेबसाइट पर देखा गया। नए 35W पावर एडॉप्टर में कंपनी दो USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट्स दे सकती है, यानी कि इसकी मदद से एकसाथ दो डिवाइसेज को चार्ज किया जा सकेगा। हालांकि, कंपनी ने नए प्रोडक्ट से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
वेबसाइट पर कुछ वक्त के लिए दिखा डॉक्यूमेंट
9to5Mac की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल ने थोड़ी ही देर में नए प्रोडक्ट का सपोर्ट डॉक्यूमेंट वेबसाइट से हटा लिया, जिसमें 35W पावर एडॉप्टर की जानकारी दी गई थी। यह चार्जर 5V/3A, 9V/3A, 15V/2.33A या 20V/1.75A पावर डिलिवरी चार्जिंग मोड्स को सपोर्ट कर सकता है। हालांकि, ऐपल इस चार्जर का प्रोडक्शन करेगी या नहीं, इससे जुड़ी जानकारी की पुष्टि नहीं हो सकी है। संकेत मिले हैं कि कंपनी इस पावर एडॉप्टर के साथ USB टाइप-C केबल नहीं देगी।
ऐपल एनालिस्ट ने पहले भी दिए थे संकेत
एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने संकेत दिए हैं कि अब दिखा नया पावर एडॉप्टर वह ऐपल प्रोडक्ट हो सकता है, जिसके बार में उन्होंने पहले बताया था। माना जा रहा है कि इस एडॉप्टर का मास प्रोडक्शन साल 2022 में शुरू हो सकता है और इसके 20-30 लाख यूनिट्स की बिक्री की उम्मीद है। ऐपल इस दो USB टाइप-C पोर्ट्स वाले पावर एडॉप्टर को अपने वायरलेस चार्जिंग डिवाइस मैगसेफ डुओ के नए वर्जन के साथ मार्केट में उतार सकती है।
मिल सकती है खास GaN टेक्नोलॉजी
नए पावर एडॉप्टर में गैलियम नाइट्राइड (GaN) टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल की बात सामने आई है। ऐपल ससे पहले मैकबुक प्रो 2021 के साथ मिलने वाले 140W चार्जर में भी GaN टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर चुकी है। इस टेक का इस्तेमाल बेल्किन और एंकर जैसे थर्ड-पार्टी मैन्युफैक्चरर्स भी अपने मल्टिपल-पोर्ट ऑप्शंस वाले चार्जिंग एडॉप्टर्स में कर रहे हैं। GaN टेक्नोलॉजी की मदद से चार्जर्स को कॉम्पैक्ट और हल्का रखा जा सकता है।
आईफोन के साथ नहीं मिलता चार्जिंग एडॉप्टर
प्रीमियम टेक कंपनी ऐपल ने पहले अपने आईफोन्स के साथ इयरफोन्स देने बंद कर दिए थे और अब चार्जिंग अडॉप्टर भी बॉक्स में नहीं देती। ऐपल ने साल 2030 तक कार्बन न्यूट्रल होने का लक्ष्य रखा है, यानी कि ये कदम पर्यावरण की भलाई के लिए उठाए जा रहे हैं। कंपनी का मानना है कि अपने आईफोन अपग्रेड कर रहे यूजर्स के पास पहले से ही चार्जर होता है, ऐसे में नए चार्जर देने से ई-कचरा बढ़ता जाएगा।
नए डिवाइसेज में मैगसेफ चार्जिंग का विकल्प
साल 2020 में बॉक्स से चार्जर हटाने के साथ ऐपल नया मैगसेफ (MagSafe) चार्जर लेकर आई है। यूजर्स को मैगसेफ चार्जिंग से जुड़े कई एक्सेसरीज ऐपल की ओर से दिए जा रहे हैं। हालांकि, बॉकस में USB टाइप-C टू लाइटनिंग केबल मिलती है, जिसकी मदद से चार्जिंग के लिए अलग से एडॉप्टर खरीदना पड़ता है। ऐपल अपने नए 35W पावर एडॉप्टर के साथ यूजर्स को बेहतर वायर्ड चार्जिंग विकल्प दे सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल ने बीते दिनों एयरपॉड्स सेकेंड जनरेशन और थर्ड जनरेशन, एयरपॉड्स प्रो और एयरपॉड्स मैक्स जैसे उत्पादों की कीमतों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसका कारण केंद्रीय बजट 2022 में प्रस्तावित कस्टम ड्यूटी में वृद्धि होना बताया जा रहा है।