ऐपल ने पेश किया आईफोन 15 सीरीज, वॉच सीरीज 9 और नया एयरपॉड भी किया लॉन्च
क्या है खबर?
ऐपल ने वंडरलस्ट कार्यक्रम में आईफोन 15 सीरीज, ऐपल वॉच सीरीज 9, वॉच अल्ट्रा 2 और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट के आने वाला एयरपॉड्स प्रो ( 2nd जनरेशन) पेश कर दिया।
आईफोन 15 सीरीज के तहत आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स पेश किया गया है। सभी आईफोन टाइप-C चार्जिंग के साथ पेश किए गए हैं।
ये सभी प्रोडक्ट 22 सितंबर से लोगों के लिए उपलब्ध होंगे।
वॉच
वॉच सीरीज 9 में दिया गया जेस्चर कंट्रोल फीचर
वॉच सीरीज 9 में S9 चिप दी गई है और यह वॉचOS 10 पर आधारित है।
वॉच सीरीज 9 में डबल टैप जेस्चर फीचर दिए गए हैं, जिससे यूजर्स अपनी 2 उंगलियों को आपस में 2 बार टैप करके अलार्म बंद करने सहित अन्य फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं।
ऐपल वॉच सीरीज 9 होमपॉड और अन्य डिवाइस से आसानी से कनेक्ट हो जाती है। इसमें काटैक्ट शेयर करने के लिए नेमड्रॉप फीचर दिया गया है।
अल्ट्रा
ऐपल वॉच अल्ट्रा 2
ऐपल ने अपनी प्रीमियम कैटेगरी की ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 भी पेश किया है। इसमें भी डबल टैप जेस्चर दिया गया है। इसमें प्रिसिजन फाइंडिंग फीचर दिया गया है, जो यूजर के आईफोन को खोजने में मदद करता है।
इसमें वॉचOS 10 दिया गया है। इसके बैंड को नए कलर के साथ पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 36 घंटे काम करती है।
ऐपल ने वॉच SE भी पेश किया है।
कार्बन
कार्बन न्यूट्रल हैं ऐपल वॉच
इस बार सभी ऐपल वॉच स्वच्छ ऊर्जा के जरिए बनी हैं। ऐपल वॉच के बॉक्स में इस बार कार्बन न्यूट्रल से जुड़ा एक नया लोगो देखने को मिलेगा। यह ऐपल की पहली कार्बन न्यूट्रल प्रोडक्ट है।
कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए ऐपल ने लेदर की जगह फाइनवोवेन मैटेरलियल के स्ट्रैप और कवर पेश किया है। कंपनी ने नाइकी के साथ मिलकर नए लुक और कलर वाले स्ट्रैप पेश किए हैं।
आईफोन
ऐपल ने आईफन 15 में दिया डायनमिक आइलैंड फीचर
ऐपल ने आईफोन 15 और 15 प्लस में डायनमिक आइलैंड फीचर दिया है। इसे एयरोस्पेस एल्युमिनियम से बनाया गया है।
इसे पिंक यलो ग्रीन ब्लू और ब्लैक कुल 5 कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
आईफोन में टेक्सचर मैट फिनिश दिया गया है।
इसको बनाने में 75 प्रतिशत रिसाइकिल एल्युमिनियम का इस्तेमाल किया गया है।
आईफोन 15 में 48 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। ये बेहतरीन डिटेल और लाइट कैप्चर करने में सक्षम है।
प्रो
आईफोन 15 प्रो वैरिएंट
आईफोन 15 प्रो वेरिएंट को टाइटेनियम मैटेरियल से बनाया गया है, जो आईफोन के वजन को हल्का बनाता है।
आईफोन 15 प्रो में 6.1 इंच और आईफोन 15 प्रो मैक्स में 6.9 इंच की स्क्रीन दी गई है।
दोनों ही मॉडल में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है। इसमें A17 प्रो चिप दी गई है।
आईफोन 15 प्रो में म्यूट स्विच की जगह एक्शन बटन दी गई है। इसे 4 कलर विकल्प में पेश किया गया है।
कीमत
ऐपल के सभी नए प्रोडक्ट की कीमत
आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये, 15 प्लस की कीमत 89,900 रुपये है। आईफोन 15 प्रो और प्रो मैक्स को1,34,900 रुपये और 1,59,900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।
वॉच सीरीज 9 के एल्युमिनियम वैरिएंट की शुरुआती कीमत 41,900 रुपये और स्टेनलेस स्टील वैरिएंट की कीमत 70,900 रुपये है।
वॉच अल्ट्रा 2 को 89,900 रुपये और वॉच SE को 29,900 की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।
एयरपॉड्स प्रो का दाम 24,900 रुपये है।
प्लस
न्यूजबाइट्स प्लस
ऐपल हर साल लगभग सितंबर में आईफोन की नई सीरीज लॉन्च करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करती है। हालांकि, हर साल कार्यक्रम का नाम अलग-अलग रखा जाता है।
ऐपल का पहला आईफोन या आईफोन 1 वर्ष 2007 में पेश किया गया था। उस फोन को ऐपल के तत्कालीन CEO स्टीव जॉब्स ने पेश किया था।
स्टीव जॉब्स के निधन के बाद टिम कुक को ऐपल का CEO बनाया गया। बीते कई सालों से कुक ही नया आईफोन पेश करते हैं।