Page Loader
ऐपल आईफोन समेत अन्य डिवाइसों में इन-हाउस डिस्प्ले का करेगी उपयोग
ऐपल वर्तमान में, सैमसंग और LG जैसे डिस्प्ले आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भर है (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल आईफोन समेत अन्य डिवाइसों में इन-हाउस डिस्प्ले का करेगी उपयोग

Jan 11, 2023
08:12 pm

क्या है खबर?

ऐपल कथित तौर पर अपना डिस्प्ले बनाने की योजना बना रही है। कंपनी वर्तमान में सैमसंग, LG और चीन स्थित BOE जैसे डिस्प्ले आपूर्तिकर्ताओं पर निर्भर है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, ऐपल अगले साल के अंत तक ऐपल वॉच पर डिस्प्ले को स्वैप करना शुरू कर देगी। इसके बाद जल्द ही आईफोन जैसे बड़े डिवाइसों में भी ऐपल अपने इन-हाउस डिस्प्ले का उपयोग करेगी। माना जा रहा ऐपल जिस डिस्प्ले को बनाने की योजना बना रही है वह माइक्रो-LED डिस्प्ले होगा।

जानकारी

डिस्प्ले आपूर्तिकर्ताओं को लगेगा झटका

ऐपल द्वारा अपने डिवाइसों में इन-हाउस डिस्प्ले का उपयोग करने से सैमसंग और LG जैसे आपूर्तिकर्ताओं को एक बड़ा झटका लगेगा। ऐपल अपने डिस्प्ले का निर्माण कैलिफोर्निया स्थित एक 62,000 वर्ग फुट के प्लांट में करेगी। डिस्प्ले के अलावा कंपनी कथित तौर पर 5G को सक्षम करने के लिए इन-हाउस मॉडेम पर काम कर रही है। इसके अतिरिक्त, ऐपल आईफोन पर ब्लूटूथ, सेलुलर और वाई-फाई कनेक्टिविटी को सक्षम करने के लिए कस्टम चिप्स बनाने की योजना भी बना रही है।