ऐपल पुराने सॉफ्टवेयर पर चलने वाले डिवाइस को सर्विस देना करेगी बंद
क्या है खबर?
ऐपल अभी अपनी ऑनलाइन सेवाओं को पुराने सॉफ्टवेयर पर चला रही है, लेकिन जल्द ही कंपनी कुछ पुराने सॉफ्टवेयर के लिए अपनी सर्विस बंद करने वाली है।
रिपोर्ट के अनुसार, आईक्लाउड को छोड़कर ऐपल की सभी ऑनलाइन सेवाएं iOS 11, मैकOS, वॉचOS 4 और टीवीOS 11 चलाने वाले डिवाइस पर काम करना बंद कर देंगी।
कंपनी ने पिछले महीने संकेत दिया था कि पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन जल्द ऐप स्टोर, सिरी और मैप्स जैसी ऐपल सर्विस का सपोर्ट नहीं करेंगे।
सेवा
ऑनलाइन सेवाओं को अपग्रेड कर रही ऐपल
ऐपल अपनी ऑनलाइन सेवाओं के लिए एक अपग्रेड पर काम कर रही है, जो पुराने सॉफ्टवेयर को सपोर्ट नहीं करेगी। सपोर्ट खत्म करने से पहले पुराने सॉफ्टवेयर को चलाने वाले यूजर्स को इसके बारे में कंपनी सूचित करेगी।
ऐपल के अनुसार, केवल 8 प्रतिशत iOS डिवाइस अभी भी iOS 15 से पहले के सॉफ्टवेयर चलाते हैं।
इसका मतलब है कि सेवाओं को नए डिवाइस तक सीमित करने का प्रभाव बहुत बड़ा नहीं हो सकता।