Page Loader
ऐपल नए मैकबुक एयर और मैकबुक प्रो को M3 चिपसेट के साथ जल्द करेगी लॉन्च
आगामी मैकबुक एयर की कीमत 1.5 लाख रुपये से अधिक हो सकती है

ऐपल नए मैकबुक एयर और मैकबुक प्रो को M3 चिपसेट के साथ जल्द करेगी लॉन्च

Mar 07, 2023
05:34 pm

क्या है खबर?

ऐपल मैकबुक एयर और मैकबुक प्रो के नए वर्जन को नए चिपसेट के साथ लॉन्च करेगी। 9टू5मैक के मुताबिक, ऐपल नेक्स्ट-जेनरेशन मैकबुक एयर के दो मॉडल को अपनी नवीनतम M3 चिप के साथ लॉन्च करने की योजना बना रही है। ऐपल वास्तव में अगर नई चिप के साथ नेक्स्ट-जेनरेशन मैकबुक का अनावरण करने की योजना बना रही है तो संभावना है कि लॉन्च जून में आयोजित होने वाले ऐपल के वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) इवेंट में होगा।

फीचर्स

आगामी मैकबुक एयर के फीचर्स

ऐपल आगामी मैकबुक एयर को 4 डिस्प्ले वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है। मैकबुक एयर को कंपनी 14-इंच और 16-इंच डिस्प्ले वेरिएंट में पेश करेगी, वहीं मैकबुक प्रो को कंपनी 13-इंच और-15 इंच डिस्प्ले वेरिएंट में पेश करेगी। आगामी 15-इंच मैकबुक एयर की कीमत भारत में 1.5 लाख रुपये से अधिक हो सकती है। बता दें, कंपनी इस साल सितंबर महीने में आईफोन 15 सीरीज को भी लॉन्च करेगी।