Page Loader
ऐपल जल्द लॉन्च करेगी AI वॉल टैबलेट, मिलेंगे ये फीचर्स
ऐपल जल्द लॉन्च करेगी AI वॉल टैबलेट (तस्वीर: एक्स/@appltrack)

ऐपल जल्द लॉन्च करेगी AI वॉल टैबलेट, मिलेंगे ये फीचर्स

Nov 13, 2024
11:15 am

क्या है खबर?

ऐपल स्मार्ट होम के लिए एक नया AI-संचालित वॉल-माउंटेड टैबलेट लॉन्च करने की तैयारी में है। ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन के अनुसार, यह डिवाइस एक स्मार्ट कमांड सेंटर की तरह काम करेगा, जिससे आप घर के उपकरण नियंत्रित कर सकेंगे, वीडियो कॉल कर सकेंगे, और AI से ऐप्स आसानी से चला सकेंगे। यह नया टैबलेट स्मार्ट होम डिस्प्ले सेगमेंट में ऐपल का पहला कदम होगा और मार्च में लॉन्च हो सकता है, जिससे घर ऑटोमेशन आसान और स्मार्ट बनेगा।

फीचर्स

डिवाइस में है 6 इंच की स्क्रीन

ऐपल का नया डिवाइस ऐपल इंटेलिजेंस और सिरी को जोड़ता है और इसका कोड नाम 'J490' है। इस डिवाइस का डिजाइन छोटा है, लगभग एक छोटे आईपैड जैसा, जिसमें 6 इंच की स्क्रीन, स्पीकर, कैमरा और मोटा फ्रेम है। डिवाइस को दीवार पर लगाया या काउंटर पर रखा जा सकता है। इसे बोलकर या टैप करके नियंत्रित किया जा सकता है। यह होमकिट के जरिए लाइट्स, सुरक्षा और अन्य स्मार्ट होम डिवाइसेज़ को भी कंट्रोल करेगा।

कीमत

कितनी होगी कीमत?

ऐपल का वॉल टैबलेट स्मार्ट होम कंट्रोल, म्यूजिक स्ट्रीमिंग, कैलेंडर और न्यूज जैसे प्री-इंस्टॉल ऐप्स के साथ आएगा। इसके साथ ही इसमें मिलने वाली फेसटाइम सपोर्ट से वीडियो कॉलिंग आसान होगी। इसका प्रीमियम मॉडल 1,000 डॉलर (लगभग 84,000 रुपये) में मिलेगा और इसमें रोबोटिक स्क्रीन एडजस्टमेंट भी होगा। स्मार्ट होम डिस्प्ले में यह ऐपल का पहला बड़ा कदम है, जिससे यूजर्स अपने रहने के स्थान में आसानी से जुड़ पाएंगे।