Page Loader
ऐपल जल्द पेश करेगी विजन प्रो का अगला वर्जन, मिल सकते हैं ये फीचर्स
ऐपल जल्द पेश करेगी विजन प्रो का अगला वर्जन (तस्वीर: ऐपल)

ऐपल जल्द पेश करेगी विजन प्रो का अगला वर्जन, मिल सकते हैं ये फीचर्स

Jul 10, 2025
01:14 pm

क्या है खबर?

ऐपल जल्द ही अपने मिक्स्ड रियलिटी (MR) हेडसेट विजन प्रो के अगले वर्जन को लॉन्च करने की योजना बना रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वर्जन कोई सस्ता मॉडल नहीं होगा और न ही इसमें पूरी तरह नया डिजाइन होगा। यह मौजूदा मॉडल जैसा ही दिखेगा, लेकिन अंदरूनी तौर पर इसमें कुछ बड़े बदलाव किए जाएंगे, ताकि यह आज के आधुनिक डिवाइसों के मुकाबले टिक सके और बेहतर परफॉर्मेंस दे सके।

बदलाव 

नई चिप और AI में हो सकते हैं बड़े बदलाव 

दूसरी पीढ़ी के विजन प्रो में ऐपल की तेज और उन्नत M4 चिप दी जा सकती है, जो आईपैड प्रो और मैकबुक जैसे डिवाइसों में पहले से इस्तेमाल हो रही है। यह मौजूदा M2 चिप से काफी बेहतर होगी। रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल न्यूरल इंजन में भी सुधार कर सकता है, जिससे AI आधारित कामकाज और सुविधाएं अधिक तेजी और सटीकता से चलेंगी। इससे यूजर्स को अधिक स्मार्ट अनुभव मिल सकता है।

डिजाइन

आरामदायक पहनने का अनुभव देने पर जोर 

पहली पीढ़ी के विजन प्रो की सबसे बड़ी कमी इसका भारी और असुविधाजनक हेडस्ट्रैप था। रिपोर्ट बताती है कि ऐपल अब ऐसे स्ट्रैप का प्रोटोटाइप बना रहा है, जिससे डिवाइस को लंबे समय तक पहनना आसान हो सके। हालांकि, इसके वजन में बहुत कमी नहीं की जाएगी, लेकिन आराम बढ़ाने के लिए स्ट्रैप में सुधार किया जाएगा। यह बदलाव विजन प्रो को रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए अधिक व्यावहारिक बना सकते हैं।

अन्य हेडसेट

भविष्य के लिए अन्य हेडसेट भी बना रही है ऐपल 

ऐपल विजन प्रो के अलावा कंपनी आने वाले वर्षों में कुछ और हेडसेट लॉन्च कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, 2027 तक एक हल्का और सस्ता विजन एयर मॉडल, स्मार्ट AI ग्लास और XR ग्लास भी आ सकते हैं। इसके अलावा, विजन प्रो 2 मॉडल 2028 में एक नए डिजाइन और कम कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। ऐपल का मकसद हेडसेट मार्केट में लंबे समय तक अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखना है।