
ऐपल इन फीचर्स के साथ इस महीने रोल आउट करेगी iOS 17.3 अपडेट
क्या है खबर?
ऐपल अपने आईफोन यूजर्स के लिए iOS 17.3 अपडेट पर काम कर रही है।
रिपोर्ट के अनुसार, iOS 17.3 को ऐपल जनवरी के अंत तक अपने यूजर्स के लिए रोल आउट कर देगी।
कंपनी ने iOS 17.3 का पहला बीटा वर्जन पिछले साल दिसंबर महीने में रोल आउट किया था, लेकिन इसके दूसरे बीटा वर्जन में आई दिक्कतों के कारण इसके लॉन्च में थोड़ी देर हो रही है।
iOS 17.3 में यूजर्स को कई खास फीचर्स मिलेंगे।
फीचर्स
iOS 17.3 में मिलेंगे ये फीचर्स
iOS 17.3 में स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर मिलेगा, जो आईफोन चोरी होने की स्थिति में यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होगा।
इसे आपकी ऐपल ID और अन्य जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए डिजाइन किया गया है।
iOS 17.3 के साथ ऐपल म्यूजिक में कोलेब्रेटिव प्लेलिस्ट फीचर मिलेगा, जिसके साथ यूजर्स के पास प्लेलिस्ट बनाने या संशोधित करने की सुविधा होगी।
इसके अतिरिक्त, श्रोता इमोजी रिएक्शन से किसी गाने के बारे में अपने विचार व्यक्त कर सकेंगे।
तरीका
आईफोन पर स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर कैसे ऑन कर सकेंगे?
अपने आईफोन पर स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर को ऑन करने के लिए सेटिंग्स में जाएं।
इसके बाद नीचे की तरफ स्क्रॉल करके फेस ID एंड पासकोड (टच ID एंड पासकोड) पर टैप करें।
यहां आपको स्टोलेन डिवाइस प्रोटेक्शन फीचर नजर आएगा, जिस पर क्लिक कर आप इसे ऑन कर सकेंगे।
अपने आईफोन को सुरक्षित रखने के लिए सार्वजनिक स्थान पर अपना पासकोड दर्ज न करें, इसके बजाय फेस ID का उपयोग करें।