ऐपल ChatGPT के लिए OpenAI को नहीं करेगी नकद भुगतान, जानें वजह
टेक दिग्गज ऐपल ने इसी महीने ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के साथ सौदे की घोषणा की है। इस सौदे के तहत आईफोन, आईपैड और मैक में ChatGPT को जोड़ा जा रहा है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल साझेदारी के हिस्से में OpenAI को भुगतान नहीं कर रही है, क्योंकि सौदे की शर्तें निजी हैं। मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के अनुसार, शुरुआत में इस साझेदारी से किसी भी पक्ष के लिए राजस्व उत्पन्न होने की उम्मीद नहीं है।
दोनों कंपनियों में क्यों नहीं हो रहा कोई वित्तीय लेनदेन?
आईफोन की मांग भारत समेत दुनिया के कई देशों में बीते कुछ समय में बढ़ी है। भविष्य में भी आईफोन की मांग ऐसे बढ़ते रहने की उम्मीद जताई जा रही है। ऐपल का मानना है कि OpenAI के ब्रांड और तकनीक को अपने करोड़ों डिवाइस तक पहुंचाना ही इतने मूल्य का है कि उनको OpenAI को भुगतान करने की जरुरत नहीं। अभी तक ऐपल और OpenAI की तरफ से सौदे के भुगतान को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
आईफोन में कैसे मिलता है ChatGPT?
WWDC 2024 में ऐपल ने iOS 18 को पेश किया है। यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम ChatGPT के AI फीचर्स के साथ आता है। OpenAI की बदौलत ऐपल को अपने यूजर्स को एक उन्नत चैटबॉट प्रदान करने का लाभ मिलता है, जो यूजर्स को डिवाइस पर पैसे खर्च करने के लिए प्रेरित करेगा। ChatGPT को सिरी में जोड़ा गया है, जिसके साथ यूजर्स केवल अपनी आवाज की मदद से किसी ऐप के भीतर किसी विशेष टास्क को कर सकते हैं।