Page Loader
नए मैकबुक एयर और आईपैड के लिए कार्यक्रम नहीं आयोजित करेगी ऐपल, ऑनलाइन होंगे लॉन्च 
नया मैकबुक एयर और आईपैड ऑनलाइन लॉन्च होगा (तस्वीर: ऐपल)

नए मैकबुक एयर और आईपैड के लिए कार्यक्रम नहीं आयोजित करेगी ऐपल, ऑनलाइन होंगे लॉन्च 

Mar 04, 2024
10:13 am

क्या है खबर?

टेक दिग्गज कंपनी ऐपल जल्द ही अपने नए आईपैड और मैकबुक एयर को लॉन्च करने वाली है। ऐपल ने इस साल नए आईपैड प्रो, आईपैड एयर मॉडल और M3 चिपसेट वाले मैकबुक एयर को लॉन्च करने की योजना बनाई है, लेकिन कंपनी इसके लिए कोई बड़ा कार्यक्रम नहीं आयोजित करेगी। टेक पत्रकार मार्क गुमरान के अनुसार, ऐपल इन नए डिवाइसों को बगैर किसी बड़े कार्यक्रम के वेबसाइट पर लॉन्च करने की योजना बना रही है।

डिवाइस

पेंसिल और मैजिक कीबोर्ड भी कर सकती है लॉन्च

गुमरान का मानना है कि ऐपल अपने आईपैड प्रो रिफ्रेश और नए 12.9 इंच आईपैड एयर के साथ नए ऐपल पेंसिल और मैजिक कीबोर्ड की घोषणा करने की योजना बना रही है। M3 चिपसेट वाले मैकबुक एयर को कंपनी 13 इंच और 15 इंच मॉडल में लॉन्च कर सकती है। फिलहाल कंपनी की तरफ से इन डिवाइसों के लॉन्च तारीख को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।

डिवाइस

भविष्य में M3 सीरीज चिपसेट वाले ये डिवाइस हो सकते हैं लॉन्च

गुरमन के अनुसार, ऐपल भविष्य में M3 चिपसेट से लैस 13-इंच मैकबुक एयर, 15-इंच मैकबुक एयर और मैक मिनी लॉन्च कर सकती है। इसके अतिरिक्त अगले साल में M3 प्रो चिपसेट से लैस मैक मिनी, 14-इंच और 16-इंच मैकबुक प्रो, जबकि M3 मैक्स चिपसेट के साथ 14-इंच और 16-इंच मैकबुक प्रो, मैक स्टूडियो के लॉन्च होने की उम्मीद है। M3 अल्ट्रा चिपसेट से लैस मैक स्टूडियो भी लॉन्च हो सकता है।