LOADING...
ऐपल AI की मदद से बनाएगी अगली पीढ़ी के चिप, डिजाइन के काम में आएगी तेजी
ऐपल AI की मदद से बनाएगी अगली पीढ़ी के चिप (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल AI की मदद से बनाएगी अगली पीढ़ी के चिप, डिजाइन के काम में आएगी तेजी

Jun 19, 2025
03:38 pm

क्या है खबर?

ऐपल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से नए चिप डिजाइन करने की योजना बना रही है। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट जॉनी स्रौजी ने बताया कि AI तकनीक डिजाइन के काम को तेज और बेहतर बना सकती है। उन्होंने कहा कि ऐपल अब ऐसे अत्याधुनिक टूल्स अपनाना चाहती है, जो चिप डिजाइन में ज्यादा उत्पादन और कम समय में बेहतर नतीजे दे सकें। यह कदम कंपनी की प्रोडक्टिविटी बढ़ा सकता है।

 मदद 

तेजी से चिप डिजाइन करने में मदद करेगा AI

स्रौजी ने बताया कि ऐपल के कस्टम चिप्स आईफोन से लेकर मैक और विजन प्रो जैसे डिवाइस में इस्तेमाल हो रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इन चिप्स को डिजाइन करने में केडेन्स और सिनॉप्सिस जैसी कंपनियों के टूल्स का बड़ा रोल है। ये कंपनियां अपने सॉफ्टवेयर में AI शामिल कर रही हैं, जिससे डिजाइन की प्रक्रिया और तेज हो सकती है। इससे ऐपल को समय और लागत दोनों की बचत हो सकती है।

फैसला

बिना बैकअप प्लान के किया था बड़ा फैसला

स्रौजी ने कहा कि जब ऐपल ने 2020 में मैक में इंटेल की जगह अपने खुद के चिप्स इस्तेमाल करने का फैसला किया, तब उनके पास कोई बैकअप प्लान नहीं था। कंपनी ने पूरी तरह से ऐपल सिलिकॉन पर भरोसा किया और सारा फोकस इसी पर रखा। उन्होंने माना कि यह बड़ा जोखिम था, लेकिन टीम ने मेहनत करके इसे सफल बनाया। अब ऐपल का मानना है कि नए चिप्स के लिए AI एक मजबूत सहारा बन सकता है।