Page Loader
ऐपल लॉन्च करेगी नया सिरी, मिलेंगे ChatGPT और जेमिनी के AI फीचर्स
ऐपल 2026 में लॉन्च करेगी नया सिरी (तस्वीर: अनस्प्लैश)

ऐपल लॉन्च करेगी नया सिरी, मिलेंगे ChatGPT और जेमिनी के AI फीचर्स

Nov 22, 2024
01:28 pm

क्या है खबर?

ऐपल 2026 में नया सिरी असिस्टेंट लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह नया वॉयस असिस्टेंट लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) का उपयोग करेगा। इससे यह उन्नत तकनीक की मदद से तेजी से अधिक कठिन सवालों का जवाब दे सकेगा। सिरी को नया रूप देना ऐपल के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में आगे बढ़ने के प्रयासों का हिस्सा है। यह नया वर्जन ऐपल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनेगा और 13 साल पुरानी सिरी सेवा को बेहतर बनाएगा।

उपलब्धता

आईपैड और मैक पर भी मिलेगा नया सिरी

ऐपल iOS 19 और मैकOS 16 के साथ 2025 तक सिरी का नया वर्जन पेश करेगा, जो सिरी इंटरफेस को पूरी तरह बदल देगा। इसे आईफोन, आईपैड और मैक पर अलग ऐप के रूप में पहले टेस्ट किया जाएगा। नया सिरी 2026 में उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध होगा। यह तुरंत हार्डवेयर में शामिल नहीं होगा और कंपनी समय और फीचर्स बदल सकती है। ऐपल ने अभी इस योजना की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

खासियत

थर्ड-पार्टी ऐप्स को किया जा सकेगा कंट्रोल

ऐपल सिरी को नए AI मॉडल से अपग्रेड कर रही, जिससे यह OpenAI के ChatGPT और गूगल जेमिनी जैसे फीचर्स देगा। iOS 18 में सिरी बेहतर जवाब देगा और iOS 19 में एडवांस LLM सिस्टम लाएगा। यह यूजर्स की गोपनीयता का ध्यान रखते हुए इन-हाउस AI तकनीक पर काम करेगा। अगले महीने ऐपल इंटेलिजेंस में ChatGPT जोड़ा जाएगा और बाद में अन्य AI विकल्प पेश किए जाएंगे। सिरी अब थर्ड-पार्टी ऐप्स को बेहतर तरीके से कंट्रोल कर सकेगा।