ऐपल 17 अक्टूबर को लॉन्च करेगी नए आईपैड, जानिए क्या होगा खास
टेक दिग्गज कंपनी ऐपल 17 अक्टूबर को अपने नए आईपैड अपडेट की घोषणा कर सकती है। रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस अपडेट में आईपैड एयर, आईपैड मिनी और बेस मॉडल आईपैड को कुछ बदलाव के साथ पेश करेगी। संभावना है कि कंपनी इन डिवाइसों में नई पीढ़ी के ऐपल सिलिकॉन चिप देगी। इन आईपैड्स को लॉन्च करने के लिए कंपनी कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करेगी, क्योंकि इनके डिजाइन में किसी बदलाव की संभावना नहीं है।
इन चिपसेट के साथ लॉन्च हो सकते हैं आगामी आईपैड्स
रिपोर्ट के अनुसार, पिछले साल के आईपैड एयर में M1 चिपसेट दिया गया था, जिससे उम्मीद है कि 17 अक्टूबर को लॉन्च होने वाले आईपैड एयर में M2 चिपसेट होगा। आईपैड मिनी 7 की बात करें तो इसे A16 बायोनिक से जोड़ा जा सकता है, जो पिछले महीने लॉन्च किए गए आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस में दिया गया है। आईपैड मिनी 7 के समान आगामी बेस मॉडल आईपैड भी A16 बायोनिक चिपसेट से ही लैस होगा।
आईपैड एयर और मिनी में है 12MP सेल्फी कैमरा
आईपैड एयर में 2360×1640 पिक्सल रेजोल्यूशन और 500 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट के साथ 10.9 इंच की डिस्प्ले है। इसके रियर में 12MP का मुख्य कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए भी इसमें 12MP का ही कैमरा दिया गया है। आईपैड मिनी में 8.3 इंच की डिस्प्ले है, जो 2,266×1,488 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती है। इसका कैमरा सेटअप आईपैड एयर के समान है। दोनों आईपैड वाई-फाई और सेल्यूलर मॉडल में उपलब्ध हैं।