Page Loader
ऐपल इस साल के अंत में लॉन्च करेगी नया आईपैड मिनी, मिलेगा यह चिपसेट
ऐपल साल के अंत में लॉन्च करेगी नया आईपैड मिनी

ऐपल इस साल के अंत में लॉन्च करेगी नया आईपैड मिनी, मिलेगा यह चिपसेट

May 13, 2024
03:39 pm

क्या है खबर?

ऐपल ने पिछले हफ्ते अपने लेट लूज इवेंट में नए आईपैड प्रो और आईपैड एयर को लॉन्च किया था। कंपनी ने इस इवेंट में आईपैड मिनी के लिए कोई अपडेट नहीं दिया। अंतिम बार ऐपल ने 2021 के अंत में छठी पीढ़ी के आईपैड मिनी को मार्केट में उतारा था। हालांकि, ब्लूमबर्ग के पत्रकार मार्ग गुरमन के मुताबिक, कंपनी इस साल के अंत में नए आईपैड मिनी को लॉन्च कर सकती है।

चिपसेट

मिलेगा नया चिपसेट

गुरमन ने कहा है कि नया आईपैड मिनी इस साल के अंत में जल्द से जल्द लॉन्च किया जाएगा। कथित तौर पर टैबलेट के अंदर एक तेज चिपसेट दिया जाएगा, लेकिन कोई अन्य बड़ा अपग्रेड नहीं मिलने की उम्मीद है। पिछले आईपैड को सितंबर, 2021 यह A15 बायोनिक प्रोसेसर द्वारा संचालित है। चर्चा है कि आगामी सातवीं पीढ़ी के आईपैड मिनी में A16 चिपसेट और मौजूदा मॉडल की तुलना में थोड़ा बड़ा डिस्प्ले होगा।

फीचर्स

ऐपल पेंसिल और मैजिक कीबोर्ड को किया गया है लॉन्च 

लेट लूज इवेंट में ऐपल ने पेंसिल प्रो और एक अपडेटेड मैजिक कीबोर्ड को भी पेश किया है। भारत में आईपैड प्रो (2024) की कीमत 11-इंच स्क्रीन वाले बेस मॉडल के लिए 99,900 रुपये से शुरू होती है, जबकि आईपैड एयर (2024) की शुरुआती कीमत 11-इंच मॉडल के लिए 59,900 रुपये है। ऐपल पेंसिल प्रो की कीमत 11,900 रुपये है, जबकि नए मैजिक कीबोर्ड की शुरुआती कीमत 29,900 रुपये है।