ऐपल अगले हफ्ते आयोजित करेगी लॉन्च कार्यक्रम, पेश होंगे M4 चिपसेट वाले मैक डिवाइस
टेक दिग्गज ऐपल ने अगले हफ्ते एक लॉन्च कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। कंपनी ने कहा है कि वह इस कार्यक्रम में M4 चिपसेट वाले मैक डिवाइस को लॉन्च करेगी। ऐपल के ग्रेग जोस्वियाक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस लॉन्च कार्यक्रम को लेकर लिखा, "अपने कैलेंडर को तैयार करें। हमारे पास घोषणाओं का एक रोमांचक सप्ताह है, जो सोमवार सुबह से शुरू होगा।" कंपनी ने अभी तक कार्यक्रम के शुरू होने की समय नहीं बताई है।
नया मैक मिनी होगा छोटा
ऐपल कई M4 मैक्स लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसमें 14-इंच का एंट्री-लेवल मैकबुक प्रो और M4 प्रोसेसर के साथ नए मैक मिनी शामिल हैं। मैकबुक प्रो और आईमैक में प्रदर्शन में सुधार होगा, लेकिन डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। नया मैक मिनी छोटा होगा, लगभग ऐपल TV के आकार का। एंट्री-लेवल M4 मैक में 8GB की बजाय 16GB RAM होगी, जिससे प्रदर्शन में सुधार होगा। ये अपडेट ऐपल के लैपटॉप और डेस्कटॉप को और बेहतर बनाएंगे।
नया मैकबुक एयर अगले साल होगा लॉन्च
ब्लूमबर्ग के अनुसार, ऐपल 2025 की शुरुआत में नया मैकबुक एयर M4 लॉन्च करने की योजना बना रही है। इसका उत्पादन जल्द ही शुरू होगा, और इसे जनवरी से मार्च, 2025 के बीच पेश किया जा सकता है। पिछले मैकबुक एयर को मार्च, 2023 में M3 चिप के साथ अपडेट किया गया था। इसके अलावा, ऐपल ने जून, 2023 में M2 चिप वाला 15-इंच का वेरिएंट भी पेश किया था। नए मॉडल में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।